बिहार:कुलदेवता महाराजा अग्रसेन जी एवं कुलदेवी माता महालक्ष्मी की जयंती 7 अक्टुबर को

कुलदेवता महाराजा अग्रसेन जी एवं कुलदेवी माता महालक्ष्मी की जयंती 7 अक्टुबर को

फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता

अग्रवाल महासभा, अग्रवाल महिला मंच एवं अग्रवाल युवा मंच के तत्वावधान में आगामी सात अक्टूबर को कुलदेवता महाराजा अग्रसेन जी एवं कुलदेवी माता महालक्ष्मी की जिला स्तर पर मनाई जाने वाली जयंती की तैयारियाँ समाज के द्वारा जोर-शोर से जारी है। इसके तहत सांसद प्रदीप कुमार सिंह के अररिया निवास पर महासभा के अध्यक्ष जयकुमार अग्रवाल, अजातशत्रु अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, हरेंद्र फिटकिरिवाला, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष निशान्त गोयल एवं अररिया अग्रवाल महासभा के सदस्य गणेश अग्रवाल के शिष्टमंडल ने उन्हें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण पत्र समर्पित किया। सांसद श्री सिंह ने अग्रवाल समाज के समाजसेवा के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वे संस्था द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी कार्यक्रम में अवश्य रूप से शिरकत करेंगे। इसके उपरांत अररिया अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल के अररिया आरएस अवस्थित निवास पर अररिया के अग्रबंधुओं की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रमुख रूप से बजरंगलाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, महेश क़ेडिया, नट्टू क़ेडिया, लट्टू क़ेडिया, विजय केडिया, पीयूष लाठ, चतुर अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मनीष जलान आदि शामिल हुए।
सनद रहे कि इस जयंती समारोह में सांसद श्री सिंह के साथ फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केशरी, पूर्णिया के विधायक विजय खेमका, दरभंगा के विधायक संजय सरावगी, एमएलसी कटिहार अशोक अग्रवाल एवं पूर्व एमएलसी मोहनलाल अग्रवाल ने भी शिरकत करने की अपनी सहमति प्रदान की है। जयंती समारोह की सफलता के लिए अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष सुलोचना धनावत, प्रो. उर्मिला जैन, अनिता अग्रवाल, सुमन जिंदल, सरोज अग्रवाल, शांता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, संगीता कंदोई, सुनिता राजगड़िया, सुनिता गोयल, अग्रवाल युवा मंच के बजरंग डाबरीवाला, ई. आयुष अग्रवाल, प्रमोद क़ेडिया, कुणाल केडिया, अमन अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, आदर्श गोयल, शुभम फिटकिरिवाला, मयंक अग्रवाल व अन्य सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:लखीमपुर खीरी में किसानों के हत्या के खिलाफ अररिया में रोषपूर्ण प्रदर्शन

Tue Oct 5 , 2021
लखीमपुर खीरी में किसानों के हत्या के खिलाफ अररिया में रोषपूर्ण प्रदर्शन किसानों ने नरेद्र मोदी का पुतला फूंक कर जताया विरोध अररिया से मो माजिद 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे और उनके गुंडों द्वारा […]

You May Like

Breaking News

advertisement