बिहार:शराब तस्करों के विरुद्व लगातार जारी है पूर्णियाॅं पुलिस की कार्यवाही

पूर्णियाॅं पुलिस की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि।

एम एन बादल

 जानकीनगर थानान्तर्गत कुल-201 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद।
बरामदगी:-
(1)McDowell Whisky -206(बोतल)x375ml= 77.250 लीटर
(2)Royal Challenge
Whisky-70(बोतल)x375ml=26.250 लीटर
(3) Imperial Blue Whisky-260(बोतल)x375ml=97.500लीटर
(4) एक ब्लू रंग का हाफ डलिया वाला टेंपो रजिस्ट्रेशन नंबर -BR 43 GA 1581
(5)मोबाइल -01
जानकीनगर थाना कांड संख्या 128/21 में गिरफ्तार अभियुक्
(1)मुकेश यादव पिता- नागो यादव साकिन-पस्तपार थाना -सौरबाजार जिला- सहरसा
पुलिस अधीक्षक दया शंकर के निर्देशानुसार जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/ थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्षों को शराब की बरामदगी/तस्करों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन वाहन चेकिंग करने का सख्त निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में आज गुप्त सूचना मिली कि बनमनखी की ओर से एक ब्लू रंग के टैंपू के हाफ डलिया के नीचे छुपाकर विदेशी शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना की सत्यता एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी, श्री विभाष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा उक्त वाहन का खोज बीन प्रारम्भ प्रारंभ किया गया। खोजबीन के क्रम में जैसे ही किस मोहन राय के डिपो के सामने पहुंचा तो देखा कि एक ब्लू रंग का टैंपू हाफ डलिया मुरलीगंज की ओर जा रहा है। जिसे मौके पर उपस्थित पुलिस बल के द्वारा रोका गया एवं उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से कुल 201 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ। तथा एक अभियुक्त (चालक )मुकेश यादव पिता- नागो यादव साकिन-पस्तपार थाना -सौरबाजार जिला- सहरसा को गिरफ्तार किया गया है।
अवैध विदेशी शराब एवं वाहन को जब्त करते हुए, गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:टीकाकरण अधिक होने से कोरोना से मुक्त होने के कगार पर पहुंचा सिकटी प्रखंड

Wed Jun 30 , 2021
प्रखंडवासियों में टीकाकरण के प्रति उत्साह के आगे फिकी पड़ी संक्रमण की दूसरी लहर प्रखंड के कौआकोह पंचायत की 73 फीसदी आबादी टीकाकृत, लेटी व भुलानी गांव का प्रदर्शन भी बेहतर 30 हजार से अधिक लोगों का अब तक हुआ टीकाकरण, 5861 ने लिया है टीका का पहला डोज अररिया […]

You May Like

advertisement