बिहार:मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी इमारते शरिया के आठवें अमीरे शरीयत मुन्तख़ब, सीमांचल वासियों ने दी मुबारकबाद

मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी इमारते शरिया के आठवें अमीरे शरीयत मुन्तख़ब, सीमांचल वासियों ने दी मुबारकबाद।

अररिया ‌संवादाता

मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी के इमारते शरिया के आठवें अमीरे शरीयत मुन्तख़ब होने पर सीमांचल में उत्साह का माहौल है।हज़रत अमीरे शरीयत मौलाना वली रहमानी साहेब के गुज़र जाने के बाद से खाली पड़े अमीरे शरीयत के ओहदे पर नया इंतखाब हो गया है।लॉकडाउन के वजह से दुसवारियों में चुनाव करा पाना संभव नहीं हो पा रहा था ऐसे में तीन महीने बाद आखिरकार गहमा-गहमी के बीच पटना फुलवारी शरीफ स्थित इमारते शरिया बिहार, ओडिशा व झारखंड के आठवें अमीरे शरीयत का चुनाव संपन्न हुआ। शुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम के बीच चुनावी सभा में तय समय से पहुंचे अमीरे शरीयत के उम्मीदवार मौलाना ख़ालिद सैफुल्लाह रहमानी, मौलाना फैसल रहमानी, नायब अमीरे शरीयत मौलाना शमशाद रहमानी, मौलाना सोहैल क़ासमी। चुनावी सभा में ही नायब अमीरे शरीयत मौलाना शमशाद रहमानी ने अमीरे शरीयत की उम्मीदवारी से अपना नाम वापस लिया फिर हज़रत मौलाना ख़ालिद सैफुल्लाह रहमानी ने भी अमीरे शरीयत की उम्मीदवारी से अपना नाम वापस लिया।अमीरे शरीयत पद के लिए मौलाना अनिसुर रहमान क़ासमी और मौलाना फैसल रहमानी के बीच वोटिंग के जरिए आमने सामने का मुकाबला हुआ। कांटों के मुकाबले में मौलाना हज़रत अहमद फैसल वली रहमानी साहब ने लोगों का विश्वास जीत कर अमीरे शरीयत के ओहदे पर फायज़ हुए। मतदान प्रक्रिया में तीनों राज्यों से चुने हुए अरबाबे हल व अकद कमिटी के ‌851 सदस्यों ने भाग लिया।विदित हो कि पूर्व में अमीरे शरीयत मौलाना सैयद वली रहमानी का चुनाव 2017 में अररिया के एक कॉन्फ्रेंस में सर्वसम्मति से हुआ था।अमीरे शरीयत के लिए जामिया रहमानी खानकाह मुंगेर के नए सज्जादा नशीं और मौलाना सैयद वली रहमानी साहब के बड़े पुत्र मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी को अमीरे शरीयत बनाए जाने पर समाजसेवी अवेश यासीन,मो अलामख्तुर मुजीब,मो फिरोज़ आलम, मौलाना शाकिब अनवर, मास्टर मसूद आलम,कारी नियाज़ अहमद,मो आफताब फिरोज़,मो कमरूज्जमां,रजी अनवर,रागिब एहसान आदि ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मौलाना फैसल रहमानी एक नौजवान,बासलाहियत,दीनी व दुनियावी इल्म के हशीन संगम हैं। साथ ही वो आधुनिक टेक्नोलॉजी के काफी जानकार भी हैं। ऐसे में उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है जो बेहतर साबित होगी साथ ही खानकाह व इमारत का पुराना संबंध भी बरकरार रहेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पेंशनधारी महिला के जान की कीमत मात्र 4 लाख

Sat Oct 9 , 2021
पेंशनधारी महिला के जान की कीमत मात्र 4 लाख सिमराहा (अररिया) संवाददाता डोरिया सोनापुर गांव के वर्तमान चौकीदार राजा ऋषिदेव की दादी सोमनी देवी पति स्वर्ग भज्जू ऋषिदेव की मृत्यु शुक्रवार देर रात पूर्णिया के निजी अस्पताल में हो गया। गुरुवार दोपहर गांव के ही मो वारिश के पुत्र मो […]

You May Like

Breaking News

advertisement