बिहार: सांसद संतोष कुशवाहा सहित पूर्णिया के साइकिलिस्टों ने शहर भ्रमण किया

सांसद संतोष कुशवाहा सहित पूर्णिया के साइकिलिस्टों ने शहर भ्रमण किया

साइकिलिंग स्वास्थ्य ,पर्यावरण ,ईंधन बचत के लिए आवश्यक कवच- संतोष कुशवाहा

पूर्णिया में आज से करो साइकिल स्टोर ने साइकिल चलाकर शहर भ्रमण किया इस भ्रमण का उद्देश्य स्वास्थ्य पर्यावरण तथा इंधन को बचाने को लेकर था यह कार्यक्रम सुबह 6:00 बजे प्रारंभ हुई और 7:30 बजे इसका समापन हुआ इस दौरान पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन के सैकड़ों साइकिलिस्ट ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया सभी में एक अलग प्रकार का जोश और उत्साह था इसमें लड़कियां लड़के बुजुर्ग सभी ने साइकिल चलाकर शहरवासियों को संदेश दिया कि साइकिल चलाएं और पर्यावरण को बचाए।
इंडेन मंडल कार्यालय, बेगूसराय (इंडियन ऑयल) द्वारा सक्षम 2022 के अंतर्गत पूर्णिया साइकिलिंग एसोसिएशन के सदस्यों के सहयोग से सक्षम साइक्लोथाॅन का आयोजन किया गया । स्कूल के मैदान से प्रारंभ किया गया था तथा जिला स्कूल प्रांगण में ही आकर इसकी समाप्ति हुई। यह रैली पुर्णिया के सांसद सह पेट्रोलियम के संसदीय समिति के सदस्य संतोष कुशवाहा तथा साइकलिंग एसोसिएशन के अगुवाई में हुई। रैली में उनके साथ शहर के जाने माने पुरोहित तिवारी बाबा जी, इंडियन ऑयल के सहायक प्रबंधक अजित कुमार सिन्हा, पूर्णिया साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर आलोक कुमार, सचिव विजय शंकर, संरक्षक -नंदकिशोर सिंह,नवीन सिंह,राम भगवान सिंह,राणा प्रताप सिंह,तौफ़ीक़ आलम,आलोक लोहिया,अनिल लोहिया,सुनील लोहिया,मनोहर कुमार,मनोज पटोदिया,अशोक पटोदिया,दीपक कुमार,पंकज श्रीवास्तव,रंजन आचार्य,सुबोध कुमार,दिलिप तिवारी,इद्रजीत साह,भूषण यादव,राज पंसारी,राकेश राजपूत,अनुपम कुमार,निशित सिंह,अंकित मनी,आतिश सनातनी,राजीव सिंह(विक्की),शंकर सिंह, मयंक कुमार, ज्योति,हृतिक,अंकित,डिंपल मौजूद थे। मंच का संचालन कार्यकारी सचिव राणा प्रताप सिंह कर रहे थे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता में ईंधन उपयोग को लेकर जागरूकता फैलाना और साथ ही साथ दैनिक दिनचर्या में ईंधन प्रचालित वाहनो का कम से कम उपयोग करके साइकिलिंग को बढ़ावा देना था।माननीय सांसद महोदय ने पूरे 11 किलोमीटर की रैली स्वयं साईकल चला कर लोगो को पर्यावरण और पेट्रोलियम पदार्थों के संरक्षण का संदेश दिया।उनके पीछे विद्यार्थियो तथा आम जनता ने भी साईकिल चला कर इस रैली को सहयोग दिया। सांसद महोदय ने इंडियन ऑयल की कार्यशैली और सामाजिक उत्तरदायित्वो के पालन की सराहना की। इस कार्यक्रम की शुरुआत में सभी ने पेट्रोलियम पदार्थों के संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम के अंत मे संरक्षण संबंधित प्रश्नोत्तरी में भी सभी ने भाग लिया। इंडियन ऑयल और साईकिल एसोसिएशन ने मिल कर यह संदेश दिया कि पेट्रोलियम पदार्थों का संरक्षण पर्यावरण के लिए अत्यंत आवश्यक है। साईकिल का ज्यादा से ज्यादा उपयोग स्वास्थ्य तथा पर्यावरण दोनों के लिए उपयोगी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: के० नगर प्रखंड अधीन परोरा ग्रामवासियों का चिरप्रतीक्षित मांग NH-107 परोरा से परोरा मध्य विद्यालय तक सड़क जीर्णोद्वार के साथ सड़क के बीचों- बीच अंडरग्राउंड नाला निर्माण की स्वीकृति

Thu Apr 28 , 2022
के० नगर प्रखंड अधीन परोरा ग्रामवासियों का चिरप्रतीक्षित मांग NH-107 परोरा से परोरा मध्य विद्यालय तक सड़क जीर्णोद्वार के साथ सड़क के बीचों- बीच अंडरग्राउंड नाला निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है | साथ ही काझा चौक से गणेशपुर ग्राम तक करीब 02 कि०मी० तक नाला निर्माण की भी स्वीकृति […]

You May Like

advertisement