बिहार नरपतगंज : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 154वीं जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 154वीं जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया।

रंजीत ठाकुर संवाददाता

नरपतगंज (अररिया)
प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा गांधी चौक पर सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 155 वीं जन्म दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मौके पर उपस्थित क्षेत्र के दर्जनों गण्यमान्य लोग सहित एसएसबी कैंप फुलकाहा के असिस्टेंट कमांडेंट अर्जुन अदनोर जवानों के साथ तो वहीं फुलकाहा थानाअध्यक्ष सह निरीक्षक साजिद आलम, एएसआई श्रीराम शर्मा, एसआई राजीव कुमार, सिपाही जयप्रकाश पासवान के अलावे अररिया जिला पार्षद उपाध्यक्ष श्रीमती चांदनी देवी, पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नरपतगंज सह सरपंच प्रतिनिधि अलोक साहा, पूर्व मुखिया नवाबगंज संजय सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नवाबगंज द्वारिका नाथ साह, रणविजय ठाकुर, राजा ठाकुर, भूतपूर्व सैनिक खगेंद्र यादव, मोहन मेहता, युवा समाजसेवी हसीब अंसारी, समाजसेवी श्रवण कुमार दास, शंकर सिंह, पैक्स चेयरमैन नवाबगंज अजय साह, पूर्व पैक्स चेयरमैन नवाबगंज रंजीत साह, मोहम्मद कासिम,रितेश साहा, वार्ड सदस्य ताराचंद पंडित,असलम अंसारी, मोहम्मद आफताब, राजा रक्षित, अरुण कुमार, कृष्णा अवतार मसेता आदि ने पुष्प अर्पित कर माला पहनकर राष्ट्रपिता को नमन किया।
तत्पश्चात एसएसबी जवानों ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “गांधी जी का सपना स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, नशा मुक्त भारत, साकार तब होगा जब हम लोग गांधी जी के बताए रास्ते पर चलेंगे। आज हम सब संकल्प लें की गांधी जी के बताएं रास्ते पर चलेंगे और दूसरे को भी प्रेरित करेंगे।
पूर्व मुखिया नवाबगंज संजय सिंह ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हमारे आदर्श हैं, वे देश को आजाद करने में अपने को कुर्बान कर दिए। लेकिन आज भी हम लोगों के लिए जीवित हैं हम सब उनके बताए हुए मार्ग पर चलते रहेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

Tue Oct 3 , 2023
विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित. अररियाराष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय के सभी सरकारी और निजी विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।इस मौके पर स्थानीय क्रिएटिव पब्लिक स्कूल अररिया में बच्चों के द्वारा पूज्य पिता महात्मा गांधी की जयंती […]

You May Like

advertisement