बिहार : नवोदय कोचिंग सेंटर अररिया ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले सभी बच्चों को दिया उपहार स्वरूप साईकिल

नवोदय कोचिंग सेंटर अररिया ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले सभी बच्चों को दिया उपहार स्वरूप साईकिल
अररिया
स्थानीय ए.डी.बी. चौक, अररिया स्थित नवोदय कोचिंग सेंटर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानीय अतिथि सह पूर्व प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रशीद अहमद के द्वारा झण्डा फहराया गया ।
उसके बाद प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु आयोजित पूर्वाभ्यास प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल घोषित छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया गया । पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सह पूर्व प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रशीद अहमद, पूर्व हेड मास्टर हाजी नजाम अहमद, ग्रामीण आवासीय सहायक अब्दुल हकीम , समाज सेवी एहतेशाम अहमद व्यवस्थापक नवोदय कोचिंग सेंटर के नदीम अहमद तथा कोचिंग सेंटर के शिक्षकों में अकबाल अहमद, मिथिलेश कुमार, विकास कुमार,जैद अहमद,शाहबाज अहमद, सतीश कुमार, विक्रान्त कुमार, विजय कुमार विकाश कुमार, राहुल कुमार , मौलाना उमर फारूक, तबस्सुम नदीम, नुजहत, रशीदा बेगम,आयशा खातून, प्रफुल्ल कुमार, सुभाष कुमार ने बारी बारी से बच्चों को पुरस्कृत किया। छात्र ग्रुप में प्रथम अंकुश भारती नरपतगंज , द्वितीय सत्यम कुमार पुर्णिया , तृतीय दानियाल असलम किशनगंज, छात्रा ग्रुप में प्रथम रिया राज सुपौल, द्वितीय रौशनी पलासी, तृतीय पुरस्कार ऐमन जाहिद सभी को साईकिल पुरस्कार में दिया गया ।
चतुर्थ पुरस्कार हामिद ईमाम को सीलिंग पंखा, पंचम पुरस्कार मुसकान कुमारी को हाथ घड़ी , निक्की आर्या छठा पुरस्कार दीवार घड़ी ,सातवां पुरस्कार राघव मिश्रा को स्कूल बैग ,आठवां पुरस्कार राजा कुमार को अंब्रेला, नवा पुरस्कार आरिज़ हुसैन को टेबल वॉच दसवां पुरस्कार ओशो वर्मा को टॉर्च।
कुल 80 छात्र-छात्राओं को चयनित कर सभी को दीवार घड़ी से पुरस्कृत किया गया।
नवोदय कोचिंग सेंटर के प्राचार्य श्री नदीम अहमद ने बताया कि इस तरह का प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार करना है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: नाव पलटने से ,एक बच्चा लापता

Sat Aug 20 , 2022
नाव पलटने से ,एक बच्चा लापताअररियाजिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारन पंचायत अंतर्गतरमरई घाट बकरा नदी में बुधवार को सुबह लगभग आठ बजे लगभग 22 बच्चे वग्रामीण नाव पर सवार होकर बकरा नदी पार कर रहे थे कि इसी क्रम में नाव बीच नदी में जाकर अनियंत्रित होकर नदी […]

You May Like

advertisement