बिहार: मंगलवार को स्वामी विवेकानंद कल्ब की ओर से पूर्णियां सिटी स्थित सरस्वती पुस्तकालय सह सामुदायिक भवन में सम्मान समारोह सह होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

मंगलवार को स्वामी विवेकानंद कल्ब की ओर से पूर्णियां सिटी स्थित सरस्वती पुस्तकालय सह सामुदायिक भवन में सम्मान समारोह सह होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आगत अतिथियों में शामिल उपमहापौर विभा कुमारी,समाजसेवी व उद्यमी पंकज नायक,महाकाली ग्रुप के राजकुमार चौधरी,अनंत भारती के हाथों स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पण कर की गई। सम्मान समारोह के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जहां कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले अतिथियों में काशी चौधरी, राकेश राय, इंदर परेरा, अनिल चौधरी,अनंत भारती,सौरा नदी बचाओ अभियान के संयोजक सुमित प्रकाश समेत अलग-अलग क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले लोगों को शॉल व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर युवाओं द्वारा हास्य व्यंग व वीर रस के कविताओं ने मौजूद मेहमानों का खूब मनोरंजन किया। स्वामी विवेकानंद क्लब के अध्यक्ष बिट्टू कुमार व कार्यक्रम के आयोजको में शामिल सदस्यों ने कहा कि अपने लिए सभी जीते हैं मगर जो दूसरे के लिए जीते हैं उनके लिए है क्लब की ओर से पहली बार ऐसे किसी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। समाज के युवा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों से एक सिख लेकर अपने जीवन को एक नया आकार देंगे और खुद को तराशें इस ध्येय के साथ क्लब की ओर से इस खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम के अंत में एक दूसरे पर फूलों की वर्षा कर होली मिलन समारोह का उत्सव मनाया गया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:राजद विधान परिषद प्रत्याशी हाजी सुभान में भरा नामांकन पर्चा, तेजस्वी ने पहनाया विजय का माला

Tue Mar 15 , 2022
विधान परिषद चुनाव के सातवें दिन राजद विधान परिषद प्रत्याशी हाजी अब्दुल सुभान अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया नामांकन में शामिल होने आये नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव,राज्य सभा सांसद असफाक करीम अररिया पूर्व सांसद सरफराज आलम पूर्व सांसद लवली आनंद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे इस दौरान त्रिस्तरीय पंचायती […]

You May Like

Breaking News

advertisement