बिहार:पेंशनधारी महिला को मोटरसाइकिल सवार ने वेंटिलेटर पर पहुंचाया

पेंशनधारी महिला को मोटरसाइकिल सवार ने वेंटिलेटर पर पहुंचाया

सिमराहा (अररिया) संवाददाता

सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोरिया सोनापुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला सोमनी देवी पति स्वर्ग भज्जू ऋषिदेव की स्थिति काफी गंभीर है। उनके दोनों पैर और एक हाथ की हड्डी टूट गई है। गंभीर चोटें आईं हैं। पति सरकारी सेवा में था। पति के मृत्यु के बाद सरकार से हर माह पेंशन के रूप में 16 हज़ार से अधिक रुपये प्राप्त कर बमुश्किल अपने गरीब परिवार का भरण पोषण करने वाली बुढ़िया की सांसे पूर्णिया के एक निजी अस्पताल के वेंटिलेटर पर लड़खड़ा रही है। परिजन भगवान से रो-रो कर जान बक्श देने की दुआएं मांग रहे हैं। वृद्ध महिला की ऐसी स्थिति गांव के ही असरफ अली उर्फ चांद पिता मो वारिश ने की है। चांद मोटरसाइकिल पर सवार तेज रफ्तार से अररिया की तरफ जा रहा था। दूसरी तरफ से महिला पैदल आ रही थीं। घटना बरदाहा लाइन चौक और पेट्रोल पंप के बीच तबरेज होटल के पास ग्रामीण वाली सड़क की है। सड़क हादसे का शिकार महिला का पोता राजा चौकीदार पिता स्वर्ग जगदेब ऋषिदेव चौकीदार ने घटना के संबंध में बताया कि मेरे दादी का दो पैर और एक हाथ टूट गया है। शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई है। डॉक्टर भी हाथ खड़े कर रहे हैं। मेरी दादी का कसूर बस इतना ही है कि वह हाइवे के बगल वाली सड़क पर पैदल चल रही थी। मोटरसाइकिल सवार यमराज बन बैठा है। उसे न तो कानून का ज्ञान है और न ही कानून का डर। डरे भी कियूं जब कानून कभी डराना ही न चाहे। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी थानाध्यक्ष को यह नहीं मालूम होगा कि गाड़ी संख्या कितनी है, गाड़ी चालक बालिग है या ना बालिग, उनके पास लाइसेंस है भी या नहीं, आरोपी अभी कहाँ है ? जबकि पीड़िता पूर्व चौकीदार की पत्नी, माँ और वर्तमान चौकीदार की दादी है। अपनी कई पीढ़ी खाकी वर्दी पहन गांव और समाज को शांति एवं सुरक्षा प्रदान करने वाले के पत्नी, माँ, दादी यानी सोमनी देवी आज कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाले की भेंट चढ़ रही है। आरोपी के परिजनों द्वारा घायल का उपचार कराया जा रहा है। पीड़िता के परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: विश्व हिंदू परिषद ने कश्मीर घाटी में हुई हिंदुओं की हत्या के विरोध आतंकवाद का फूका पुतला

Sat Oct 9 , 2021
रिपोर्ट पदमाकर पाठक विश्व हिंदू परिषद ने कश्मीर घाटी में हुई हिंदुओं की हत्या के विरोध आतंकवाद का फूका पुतला आजमगढ़।कश्मीर घाटी में हुई हिंदुओं की निशंक हत्या के विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले युवा संघ बजरंग दल के पदाधिकारियों ने मुख्यालय पर प्रदर्शन कर […]

You May Like

Breaking News

advertisement