बिहार:पेंशनधारी महिला के जान की कीमत मात्र 4 लाख

पेंशनधारी महिला के जान की कीमत मात्र 4 लाख

सिमराहा (अररिया) संवाददाता

डोरिया सोनापुर गांव के वर्तमान चौकीदार राजा ऋषिदेव की दादी सोमनी देवी पति स्वर्ग भज्जू ऋषिदेव की मृत्यु शुक्रवार देर रात पूर्णिया के निजी अस्पताल में हो गया। गुरुवार दोपहर गांव के ही मो वारिश के पुत्र मो असरफ अली उर्फ चांद ने उन्हें सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद गांव के लोगों ने शनिवार सुबह आपसी सहमति के तहत पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा राशि देने का भरोसा देकर मामला को रफा-दफा कर दिया। मृतका का पति सरकारी कर्मी था। इसलिए उन्हें सरकार से हर माह 16 हज़ार से अधिक पेंशन मिलता था। शनिवार को सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दुख की घड़ी में पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ता की सहानुभूति पीड़िता के साथ रही। घटना की सूचना पाकर पूर्व मुखिया सगिरुद्दीन, पूर्व मुखिया मो आमिर उर्फ मुन्ना, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो मोइन, पूर्व जिप सदस्य मायानंद ऋषिदेव, पूर्व समिति सदस्य प्रतिनिधि मो जाफर पूर्व सरपंच तनवीर आज़ाद सामाजिक कार्यकर्ता दिलीपचंद्र ऋषिदेव, मास्टर इमरान, मोती मंडल, मो नासिर, हाफिज गयास, अला मख्तूर, मो सुफियान, सहित दर्जनों लोग शोक व्यक्त करने पहुंचे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बीपीएससी परीक्षा में 224 वां स्थान प्राप्त कर आराधना ने लहराया परचम

Sat Oct 9 , 2021
बीपीएससी परीक्षा में 224 वां स्थान प्राप्त कर आराधना ने लहराया परचम फारबिसगंज( अररिया) के किरकिचिया पंचायत के किसान परिवार की है आराधना स्वतंत्रता सेनानी परिवार से है छात्रा फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता फारबिसगंज किरकिचिया पंचायत के ढोलबज्जा वार्ड संख्या 12 निवासी किसान शंकर प्रसाद वर्मा एवं मीरा देवी की पुत्री आराधना कुमारी […]

You May Like

Breaking News

advertisement