बिहार:पिकअप वाहन और ट्रक में आमने सामने हुई टक्कर, चालक दोनों गंभीर ,भैंस की मौत

पिकअप वाहन और ट्रक में आमने सामने हुई टक्कर, चालक दोनों गंभीर ,भैंस की मौत।

अररिया संवाददाता

अररिया से सुपौल जाने का कव्वाली एनएच 32 में ही पर खजूरी भट्ठा मोड़ के समीप तेज गति से आ रही दूध लदी वाहन ने बुधवार की सुबह भैंस को ठोकर मार दिया । जिसके बाद अनियंत्रित पिकअप और एलपीजी गैस लदी ट्रक में टक्कर हो गई । पिकअप एवं ट्रक के बीच आमने सामने के टक्कर में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । ठोकर लगने से भैंस की मौत घटना स्थल पर हो गई । स्थानीय लोगों के सूचना पर पुलिस ने घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा के लिए भर्ती कराया । विशेष चिकित्सा के लिए घायल को अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।
बताया जाता है कि एनएच 327 पर सुपौल की ओर से दूध लदा पिकअप वाहन संख्या बीआर 33 जी ए 1447 तीव्र गति से आ रही थी कि अनियंत्रित होकर भैंस को ठोकर मार कर घायल कर दिया । उसके बाद रानीगंज की ओर से आ रही एलपीजी सिलेंडर लदी ट्रक भी तेज गति से आ रही थी । पिकअप वाहन एवं गैस स्लेंडर लदा ट्रक में आमने सामने का टक्कर हो गया । दोनों वाहन के बीच जोड़ दार टक्कर की आवाज सुन स्थानीय लोगों की भीड़ स्थल पर जमा हो गई । टक्कर के साथ हुए जोड़ दार आवाज के बावजूद ज्वलनशील पदार्थ से कोई घटना नहीं हुआ । स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर दोनों घायल चालक को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया । घायल चालक को गंभीर हालत में अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:किसानों को कृषि व सिचाई की तकनीकी जानकारी देना होगी हमारी प्राथमिकता - डाक्टर विनोद कुमार

Wed Aug 11 , 2021
किसानों को कृषि व सिचाई की तकनीकी जानकारी देना होगी हमारी प्राथमिकता ,,,,,,डॉ विनोद कुमार। अररिया संवाददाता किसानों को कृषि और सिचाई संबंधी नई नई तकनीकी की जानकारी देना कृषि विज्ञान केंद्र का मुख्य उद्देश्य है।ये बातें कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ विनोद कुमार ने अररिया […]

You May Like

Breaking News

advertisement