बिहार: एक और नटवर लाल अमौर पुलिस के गिरफ्त में

एक और नटवर लाल अमौर पुलिस के गिरफ्त में

अमौर से प्रफुल्ल कुमार

पूर्णिया: पुलिस ने अमौर थाना क्षेत्र से एक ऐसे ठग को पकड़ा है जिनके कारनामे मशहूर ठग चार्ल्स शोभराज को भी मात दे दे। गिरफ्तार ठग मो0 आमिर उर्फ खुसरू पिता -अतीकुउर्रहमान साकिन -मिल्की बारा ईदगाह थाना- अमौर जिला- पूर्णिया का रहने वाला है।इसके पास से बरामद समान को पढ़कर ही समझ जाएंगे कि यह कितना बड़ा ठग है।पुलिस ने इसके पास से एक लेनेवो कंपनी का लैपटॉप एवं उसका चार्जर, 2 मोबाइल, एक मोबाइल के डिब्बा में छिपाकर रखा गया 1 लाख 38 हजार रुपया, कागज की पुड़िया में लपेटा हुआ एवं डब्बा में कुल -144 फिंगर रब्बर प्रिंट, 5 फिंगरप्रिंट स्कैनर, अलग-अलग कंपनी का 6 एटीएम कार्ड, 5 अलग-अलग व्यक्ति के नाम का आधार कार्ड, पैन कार्ड के अलावे मो0 आमिर उर्फ खुसरू पिता -अतीकुउर्रहमान साकिन -मिल्की बारा ईदगाह का IndusInd Bank का पासबुक बरामद हुआ है। इसके अलावे एक पुराना लिखा हुआ कॉपी जिसमें कुछ अलग अलग व्यक्तियों के आधार नंबर अंकित है को पुलिस ने बरामद किया है

पुलिस ने बरामद बैंक पासबुक वाले आदमी मो0 आमिर उर्फ खुसरू को पकड़ा तो फिर उसके निशानदेही पर उसके साथी मोहम्मद आदिल हुसैन पिता मोहम्मद नजीरूद्दीन साकिन -रसैली वार्ड नंबर 3 थाना अमौर जिला पूर्णिया को पकड़ा तो उसके भी घर से तीन अलग-अलग व्यक्तियों के आधार कार्ड के छाया प्रति कागज में लपेटा हुआ रबड़ फिंगरप्रिंट बरामद हुआ। इसके अलावे जब चौकी के गद्दा की तलासी ली तो नीचे छिपाकर रखा हुआ 14 अलग-अलग रबर का फिंगरप्रिंट और बरामद हुआ। पुलिस ने भी इसके घर से एक पुराना लिखा हुआ रजिस्टर जिसमें कुछ अलग-अलग व्यक्तियों के साथ पैसे के लेनदेन के हिसाब किताब आधार का विवरण एवं बैंक का नाम अंकित था। इन सामानों के बरामदगी से आप समझ ही गए होंगे कि किस तरह यह अलग अलग लोगो का फिंगर प्रिंट बनाकर उनके खातों से कैसे पैसे की चपत लगाते होंगे।आपको बता दे कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि मिल्की गांव में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से ठगी का कार्य करते हैं। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक पूर्णिया श्री दया शंकर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी एवं परिक्षयमान पुलिस उपाधीक्षक कुमार वैभव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके सदस्य थाना अध्यक्ष अमौर राजीव कुमार आजाद आदि थे

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गठित पुलिस टीम के द्वारा मिल्की गांव बारा ईदगाह स्थित चिन्हित स्थान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में मो0 आमिर उर्फ खुसरू पिता -अतीकुउर्रहमान साकिन -मिल्की बारा ईदगाह थाना- अमौर जिला- पूर्णिया को गिरफ्तार किया गया। एवं कमरे की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त सामान की बरामदगी की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर उनके साथी hm मोहम्मद आदिल हुसैन पिता मोहम्मद नजीरूद्दीन साकिन -रसैली वार्ड नंबर 3 थाना अमौर जिला पूर्णिया के घर पर छापेमारी करते हुए ऊपर वर्णित अवैध

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी हुआ ड्रेस कोड

Thu Sep 9 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक बागेश्वर: बागेश्वर जनपद के विभिन्न कार्यालयों में कुछ अधिकारी और कर्मचारी आदेश के बाद भी जींस और टी-शर्ट पहनकर कार्यालय पहुंच रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही भविष्य में इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी […]

You May Like

Breaking News

advertisement