बिहार:पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने दस बिछड़े जोड़ों को मिलाया

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने दस बिछड़े जोड़ों को मिलाया

पूर्णिया संवाददाता

पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र मैं कुल 25 मामलों की सुनवाई की गई कुल14 मामलों को निष्पादित किया गया जिसमें 10 मामलों बिछड़े हुए पति पत्नी की जोड़ी को समझा-बुझाकर उनका घर घर फिर से बसा दिया गया 4 जोड़ी परिवारों को काफी समझाने बुझाने के बाद मिलने के लिए राजी नहीं हुए तो उन्हें थाना अथवा न्यायालय जाने का सलाह दिया गया मामला को सुलझाने में केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति बसंती रविंद्र शाह जीनत रहमान एवं प्रमोद जायसवाल ने अहम भूमिका निभाई बायसी थाना की एक बीवी की शिकायत थी उसके शादी के 10 साल हो चुके हैं 9 साल तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा इस बीच मुझे दो लड़का एवं दो लड़की हुई 9 साल के बाद अचानक ससुर जैनुल कहने लगा तुम अपना भाई मतीन की शादी मेरी बेटी से करा दो बादिनी नाज़नीन बोली मेरा भाई 11 साल का है परवीन की उम्र 35 साल है उसके बाद भी उसकी शादी दिल्ली में मोबिन नाम के लड़के से हुई है वह दिल्ली से अपने बहनोई के साथ पंजाब चली गई 1 महीने तक पंजाब में रही उसके बाद उसके जीजा ने उसे लाकर मायके पहुंचा दीया हजूर जो औरत 35 साल की शादीशुदा औरत है उसके साथ मैं अपने 11 साल के नाबालिक भाई की शादी कैसे करा दूंगी मेरे इंकार पर मेरे साथ मारपीट किया गया ₹200000 की मांग की गई एक मोटरसाइकिल की मांग की गई उस पर भी जब दिल नहीं भरा त तू उसकी दूध पीने वाली बच्ची को जबरदस्ती उससे छीन लिया और मारपीट कर भगा दिया केंद्र के समझाने पर पति यह विश्वास दिलाया भविष्य में कभी भी पत्नी को कोई कष्ट नहीं देंगे दहेज की मांग नहीं करेंगे और न उसके नाबालिक भाई से शादी करने के लिए दबाव बनाएंगे बात बन गई दोनों केंद्र से खुशी खुशी अपने घर के लिए प्रस्थान कर गए अररिया की जहाँनारा जलालगढ़ के मोहम्मद अली हसन का मामला जो दहेज प्रताड़ना से संबंधित था उसे भी समझा दिया गया दोनों ने बाउंड बना कर दिया कि भविष्य में कभी भी गलतियों को नहीं दोहराएंगे इस आशय का बंद पत्र बना और दोनों खुशी-खुशी केंद्र से प्रस्थान कर गए बायसी थाना के सौरा बस्ती कि सोनिया और कस्बा थाना के कयूम का मामला दहेज प्रताड़ना से संबंधित आया था दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मिला दिया पति ने आश्वासन दिया भविष्य में कभी भी और पत्नी इज्जत के साथ रखेगा पूर्णिया सदर थाना के चिमनी बाजार की समीरा खातून एवं मोहम्मद अबे दूर को भी समझा-बुझाकर मिलाया गया एक मामले में मुजफ्फरपुर की एक लड़की जिसकी शादी बारी हॉट के युवक के साथ हुई थी उन दोनों को बुलाया गया लेकिन दोनों का आरोप प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहा था जिस कारण से मामला को महिला थाना अध्यक्ष साह संयोजिका पुलिस परिवार परामर्श केंद्र किरण वाला के पास भेज दिया गया जहां कल 11 बजे दिन में पति पत्नी को बुलाया गया है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:15लीटर देशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

Sat Sep 11 , 2021
15लीटर देशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार। जोकीहाट (अररिया) से मो माजिद जोकीहाट थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र से 15 लीटर शराब के साथ तीन लोगो को अलग जगहों से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जोकीहाट थाना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को रात्रि अलग अलग गांव […]

You May Like

Breaking News

advertisement