बिहार:प्रभारी डीएम ने की सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से समीक्षात्मक बैठक

प्रभारी डीएम ने की सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से समीक्षात्मक बैठक

अररिया संवाददाता

अररिया।अनिल कुमार ठाकुर अपर समाहर्ता सह प्रभारी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पं), अररिया द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित बिसमान कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2021 की पूर्व तैयारियों को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। इस दौरान उन्होंने संबंधित सभी पदाधिकारियों को पंचायत निर्वाचन 2021 की अब तक की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना 24 अगस्त 2021 को जारी कर दी गई है, जिसके उपरांत जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिले में कुल 09 चरणों में मतदान कराया जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित जिले में द्वितीय चरण में भरगामा, तृतीय चरण में रानीगंज, चतुर्थ चरण में नरपतगंज, पंचम चरण में अररिया, षष्ठ्म चरण में कुर्साकांटा, सप्तम चरण में फारबिसगंज, अष्टम चरण में पलासी एवं नवम चरण सिकटी, दशम चरण में जोकीहाट प्रखंड में चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। बैठक में मतदाता सूची, मतदान केंद्र, पंचायत आरक्षण की स्थिति, नामांकन में प्रपत्र के साथ लगाए जाने वाले आवश्यक कागजात के संबंध में फ्लेक्स के माध्यम से जानकारी देने, नामांकन के लिए आईटी को सुदृढ़ करने एवं दक्ष कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने, प्रपत्र 9 के जांच हेतु हिन्दी के जानकार एवं अनुभवी शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करने, मतपेटिका की आवश्यकता एवं उपलब्धता तथा जांचोंपरांत कार्यशील मतपेटिका की उपलब्धता, एवीएम हेतु व स्थानीय स्तर पर मतपत्र मुद्रण की व्यवस्था, ब्रजगृह की स्थापना, मतगणना हॉल की व्यवस्था, मतदान केंद्र पर विद्युत की व्यवस्था, ईवीएम के काउंसलिंग में लगे हुए समूह को ही पंचायत स्तर पर ईवीएम क्लस्टर पर प्रतिनियुक्त करने, मतदान कंपार्टमेंट के संबंध में एवं मतदान पश्चात कृत कार्रवाई के संबंध में गहन समीक्षा की गई। जिसपर प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:एचआईवी एड्स परएक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Sat Aug 28 , 2021
एचआईवी एड्स परएक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अररिया संवाददाता डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को एचआईवी एड्स एवं सामाजिक सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के सौजन्य से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित आईसीडीएस की महिला […]

You May Like

advertisement