बिहार: जमकर विरोध प्रदर्शन किया

जमकर विरोध प्रदर्शन किया
अररिया
ग्रामीण क्षेत्र के कई पंचायत के लोगों ने एकजूट होकर बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर बबाल काटा। आक्रोशित ग्रामीणों ने अररिया कुर्साकांटा मुख्यमार्ग के ताराबाड़ी थाना चौक को जामकर रौषपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान शरणपुर, जमुआ, किस्मत खवासपुर, बटुरबाड़ी आदि पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीणों ने बिजली विभाग के मनमानी रवैये के विरुद्ध ना केवल गुस्सा दिखया बल्कि युवाओं की उमड़ी भीड़ ने बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अररिया कुर्साकांटा मुख्यमार्ग के ताराबाड़ी थाना चौक को जामकर नारेबाजी की तथा जल्द बिजली व्यवस्था सुचारू कराने की मांग पर डटे रहे। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पिछले एक माह से बिजली व्यवस्था चौपट है, विभाग के जेई सहित अन्य अधिकारी को फोन करने पर कोई रिस्पांस नहीं लिया जाता है। बिजली आपूर्ति नहीं मिलने से मोबाइल चार्जिंग, नल जल प्लांट, वसुधा केंद्र तथा बरसात व आंधी पानी के इस मौसम में रोशनी की समस्या उत्पन्न हो गई है। अंधेरी रात में सर्पदंश का भी भय बना रहता है। बताया कि समय पर बिजली बिल भुगतान के बावजूद भी विभाग के इस मनमानी रवैया से हम ग्रामीण परेशान हैं। सूचना पर पहुंचे ताराबाड़ी थाना पुलिस व पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार झा, पैक्स अध्यक्ष जीवछ मंडल, समाजसेवी आशुतोष झा राहुल आदि के समझाने बुझाने के बाद यातायात चालू कराया गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित रहा तथा सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। आक्रोश जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि अगले 24 घंटे के अंदर निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं मिली तो एकजुट ग्रामीण अनशन करने पर मजबूर हो जाएंगे। इधर विभाग के जेई अमलेश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तेतीस हजार वोल्ट में समस्या उत्पन्न होने के कारण समस्या बनी है। साथ ही समय पूर्व बारिश व् आंधी के कारण तथा अत्यधिक बांस होने के कारण आपूर्ति में समस्या बन रही है। साथ ही बटुरबाड़ी पेट्रोल पंप के समीप बिजली पोल क्षतिग्रस्त होने से पिछले दो दिनों से आपूर्ति में थोड़ी समस्या बनी है। जल्द व्यवस्था दुरुस्त कर सुचारू रूप से बिजली मुहैया कराई जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: वंचितों को किया जा रहा चिह्नित, अभियान संचालित कर होगा सभी का टीकाकरण

Sat Jun 18 , 2022
वंचितों को किया जा रहा चिह्नित, अभियान संचालित कर होगा सभी का टीकाकरण-टीकाकरण को लेकर प्रखंडों को दिया गया है प्रदर्शन में सुधार का आदेश अररिया कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों के बीच जिले में जांच व टीकाकरण की रफ्तार में तेजी लाने की कवायद जारी है। फिलहाल जिले में […]

You May Like

Breaking News

advertisement