बिहार पूर्णिया:पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 की शुरुआत 29 सितम्बर से पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में रिकॉर्ड खिलाड़ियों के साथ होने जा रहा है।

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 की शुरुआत 29 सितम्बर से पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में रिकॉर्ड खिलाड़ियों के साथ होने जा रहा है।

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का प्रथम एवं द्वितीय चरण का ड्रॉ संपन्न।

पूणिया जिला जाने – माने पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों, रजिस्टर स्कूल एवं क्लबों ने पनोरमा स्पोर्ट्स ड्रॉ में भाग लिए।

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के उद्घाटन समारोह में 10+2 विद्यालय के खिलाड़ियों के साथ शुरूआत होगी।

उद्घाटन समारोह में बालक एवं बालिका वर्ग में बैडमिंटन , बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल खेल आयोजित होगी।

   पूणिया। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 की शुरुआत दिनांक 29 सितम्बर 2023 से पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित होने जा रही है। छः: चरणों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के प्रथम एवं द्वितीय चरण का ड्रा पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित की गई। ड्रा के माध्यम से बालक एवं बालिका वर्ग में बैडमिंटन,  बास्केटबॉल,  वॉलीबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस, फुटबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का टाईसीट बनाई गई।
  पूणिया जिला के जाने-माने पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी, खेल प्रेमी, रजिस्टर स्कूल एवं विभिन्न क्लबों के प्राचार्य, टीम मैनेजर एवं कप्तानों की उपस्थिति में ड्रॉ संपन्न हुई।
   ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने बताया कि उद्घाटन समारोह अपराह्न 3:00 बजे से प्रारंभ होगी। दिनांक 30 सितंबर से बैडमिंटन,बास्केटबॉल,

वॉलीबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में प्रत्येक दिन सुबह 8:00 से 10:00 तक एवं फुटबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता जिला स्कूल एकलव्य खेल मैदान में सुबह 8:00 से संध्या 4:00 बजे तक खेली जाएगी। समय की आवश्यकता को देखते हुए दिवा-रात्रि मैच भी आयोजित की जा सकती है।
1.बैडमिंटन:- 29-30 सितंबर एवं 01- 05 अक्टूबर।
2.बास्केटबॉल:- 29- 30 सितंबर।
3.वॉलीबॉल:-29- 30 सितंबर एवं 01- 02 अक्टूबर।
4.शतरंज :- 01-06 अक्टूबर।
5.टेबल टेनिस:- 07 – 08 अक्टूबर।

  1. फुटबॉल:- 04-05 अक्टूबर।
    क्रिकेट:- 05-19 अक्टूबर प्रथम एवं द्वितीय चरण के खेला जाएगा
    29 एवं 30 सितंबर के टाईसीट बना दी गई है। मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए शेष सभी खेलों के टाईसीट उद्घाटन समारोह में सभी रजिस्टर स्कूल एवं क्लबों की टीम को दी जाएगी।
    ड्रॉ के अवसर पर उपस्थित आयोजन समिति सदस्य श्री मिथिलेश राय, श्री सुनील सुमन, पुलिस इंस्पेक्टर व खेल प्रेमी श्री वैदिक पाठक, श्री मती स्वाति वैश्यंत्री, सेंट पीटर्स स्कूल हिंदी मीडियम के प्राचार्ज सिस्टर बंदिता , सेंट मोसेस के प्राचार्य सिस्टर नितीशा, फुटबॉल सचिव श्री अजीत सिंह, पूणिया जिला के जाने-माने पूर्व खिलाड़ी मो नैयर अली, अब्बू आलम, एस एस चटर्जी (नटू दा), स्वरूप कुमार दास, मो मंजर मोहशिम, एस एस सिंह (गुड्डू), एस एस प्रसाद (पिंटू) जितेन्द्र कुमार सिन्हा (गोपी) , बिमल मुकेश, राजीव कुमार, मनीष कुमार झा, राजेश प्रसाद साह, टोहीन घोष, फादर अजय , अमृत साजन, पुनित कुमार सिंह, सन्नी राज के साथ – साथ बड़ी संख्या में स्कूल एवं क्लबों कप्तान उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुलपति डॉ. राज नेहरू को मिला महर्षि गुरु वशिष्ठ अवार्ड

Sun Sep 24 , 2023
कुलपति डॉ. राज नेहरू को मिला महर्षि गुरु वशिष्ठ अवार्ड। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।संवाददाता – गीतिका बंसल।दूरभाष – 9416191877 कौशल शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए अभ्येति फाउंडेशन ने दिया अवार्ड। पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू को अभ्येति फाउंडेशन […]

You May Like

Breaking News

advertisement