बिहार:सामूहिक प्रयास से इंडोर स्टेडियम का कायाकल्प

एम एन बादल

पूर्णिया जिले का एकमात्र इंडोर स्टेडियम जो महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम के नाम से जाना जाता है जो पिछले 5 वर्षों से जीर्णोद्धार क़ी बाट जोह रहा था,जगह जगह छत से पानी टपकने से तीनों उडेन कोर्ट भी ख़राब हो गए थे।एक्लव्य के बच्चे भी बड़े मुश्किल से इन कोर्ट पे प्रैक्टिस कर पा रहे थे। सरकारी उदासीनता को देखते हुए यहां के मेंबरों ने खुद के खर्चे पे स्टेडियम को नया रूप देने का फैसला किया, कोरोना काल में सारे स्टेडियम जिम इत्यादि बंद पड़े हैं, मरम्मत कार्य को करने का सारे मेंबरों को ये सही समय प्रतीत हुआ।स्टेडियम के मेंबर्स ने आपस में चंदा इकट्ठा कर स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर का चमचमाता स्टेडियम बना डाला। सुरक्षा के लिए cctv लगाया गया है जो हर मेंबर के मोबाइल से जुडा रहेगा , बेहतर रौशनी , खिलाड़ियों के सामान को रखने के लिए लॉकर का इंतज़ाम, गर्म हवा को निकलने के लिए छत में एग्जास्ट टर्बो भी लगाया गया है।लॉक डाउन समाप्त होने के बाद स्टेडियम खिलाड़ियों को खेलने के लिए पूर्णतः तैयार मीलेगा। स्टेडियम को नया रूप देने का श्रेय यहाँ से जुड़े सारे मेंबर्स के खेल के प्रति जुड़ाव एवं समाज के प्रति जिम्मेवारी को जाता है जो अन्य स्टेडियम, खेल प्रेमी एवं संगठन के लिए मिशाल है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजा बुन्देला का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

Tue Jun 22 , 2021
जालौन के कोंच नगर के पंचानन चौराहे पर आज रविवार को बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजा बुंदेला का नगर के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करते हुए जोरदार स्वागत किया इस दौरान राजा बुंदेला ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कार्यकर्ताओं ने तमाम समस्याओं […]

You May Like

advertisement