बिहार:सद्भावना मंच अररिया ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन

सद्भावना मंच अररिया ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन।
अररिया
स्थानीय पेंशनर समाज भवन अररिया में संभावना मंच अररिया ने होली मिलन समारोह आयोजित किया जिसमें बड़ी संख्या में शहर के खास ओ आम ने शिरकत की।

समारोह की अध्यक्षता मंच के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ताहा खामोश ने की। मंच संचालन सद्भावना मंच के सचिव रिटायर्ड हेड मास्टर मो0 मोहसिन साहब ने किया ।

वक्ताओं ने मंच के युवा एवं बुजुर्ग साथियों को उनके द्वारा किया जा रहे सद्भावना बढ़ाने वाले कामों की भूरी भूरी प्रशंसा की और हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिलाया। अररिया के गंगा जमुनी तहज़ीब , सब को साथ लेकर आगे बढ़ने की यहां के लोगों की प्रवृत्ति , सभों के परब त्योहार खुशी एवं गम में बिना किसी भेदभाव के शरीक होने की अररिया वासियों के खूबी की तारीफ की।

वक्ताओं एवं उपस्थित बुद्धिजीवियों और युवाओं में मंच के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण मेहता , ज़िला परिषद चेयरमैन श्री आफताब अज़ीम पप्पू , नगर परिषद चेयरमैन श्री रितेश राय , आईआरएस अधिकारी श्री असलम हसन , श्री बसंत कुमार राय , अधिवक्ता एवं पत्रकार श्री एल पी नायक , वरिष्ट पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री परवेज आलम अलीग , श्री रामशरण मंडल , वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता श्री दीपक दास , डा 0 शमीम कमर , श्री शम्स आजम , श्री अमित कुमार अमन , श्री देवेन्द्र मिश्र एडवोकेट , श्री डा के पी सिंहा , शम्स आजम साहब, मौलाना अफ़रोज़ साहब, मौलाना अरशद हुसैन साहब, अयान आबिद साहब , श्री ठाकुर शंकर प्रसाद, श्री ऋषभ राज , श्री शुभम , श्री मुजम्मिल जमाल , श्री फैसल जावेद यासीन , श्री हलचल , श्री बशीर साहब , छांव फाउंडेशन के श्री डा ज़ाहिद अनवर, अफ़फान कामिल , श्री आमिर रेजा , आमिर फारूक , तौसीफ अनवर , श्री शब्बीरूल हक , वार्ड कमिश्नर श्री सुमित ठाकुर , श्री राजन्द्र प्रसाद शर्मा जी गीता ज्ञान वाले , मंटू जी , चंदन कुमार लालू जी सहित बड़ी संख्या में युवा एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महिलाओं के मान-सम्मान से ही होती है हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की पहचान- मुख्यमंत्री श्री बघेल, लोकवाणी की 27वीं कड़ी प्रसारित

Mon Mar 14 , 2022
जांजगीर चांपा, 14 मार्च, 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आकाशवाणी से प्रसारित रेडियोवार्ता लोकवाणी की 27वीं कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार-नारी शक्ति के सरोकार‘ विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं के मान सम्मान से ही हमारी सभ्यता और संस्कृति की पहचान होती है। इसे हम सभी को गहराई […]

You May Like

Breaking News

advertisement