बिहार:सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई

सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई ,
कई जगह रविवार व सोमवार को भी हुआ विसर्जन
अररिया ।विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती पूजा जिले के शहरी व गांव क्षेत्र में बड़ी धूम धाम से मनाई गई। दो दिनों से बेमौसम बरसात का भी असर इस पूजा में देखने मिला, लेकिन बेमौसम बरसात को लेकर छात्र छात्राओं के उत्साह में कमी देखने को नहीं मिली। सरस्वती पूजा में कोरोना गाईड लाइन का भी पालन किया गया, जिला प्रशासन द्वारा निरंतर घूम कर मोनिटिरिंग भी किया गया। सोमवार को अररिया नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 हनुमंत नगर में जागृति क्लब द्वारा स्थापित मां शारदे की प्रतिमा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस पूजा में जागृति क्लब द्वारा समाज को सतयुग और कलयुग की भी याद दिलाया गया । साथ ही समाज में नशा मुक्ति अभियान की जागरूकता भी फैलाई गयी। इसमें आकाश रंजन , शुभम राज, सुनील पोद्दार, रवि रंजन ,केसव, प्रियांशु, चुनना ,डॉ ऋषभ राज, डब्लू झा, सुमन कुमार, विकी कुमार ,सुमित कुमार, अमन कुमार ,आनंद कुमार, पवन कुमार एवं अन्य शामिल रहे। नगर क्षेत्र में कृष्णा पूरी, रहिका टोला, भगत टोला आश्रम मोहल्ला, खरैया बस्ती एवं अन्य जगहों पर सरस्वती पूजा सादगी के साथ मनाया गया। हनुमंत नगर स्थित गायत्री मंदिर में भी सरस्वती पूजा को लेकर काफी चहल-पहल रही। प्रतिमा का वैदिक मंत्रोचार के बीच प्राण प्रतिष्ठा कर श्रद्धालु सरस्वती मां की पूजा अर्चना किए। श्रद्धालुओं ने शाम में आरती और प्रार्थना किया। करोना की रफ्तार थमने के बाद शहर में पहली बार ऐसी रौनक दिखी । प्रतिमा का विसर्जन बीते रविवार को भी अधिकतर जगहों पर किया गया। वहीं कई जगहों पर सोमवार को भी प्रतिमा विसर्जन किया गया। इससे पूर्व शहर में कई जगहों पर हर्ष उल्लास का वातावरण देखा गया। उत्साहित छात्र-छात्राएं मां शारदे की आराधना में तल्लीन दिखे। अधिकतर जगहों पर समाजसेवी व वार्ड नंबर 10 के संभावित वार्ड पार्षद प्रत्याशी डॉक्टर सुष्मिता ठाकुर ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माथा टेका और आशीर्वाद लिया। वही सोमवार को समाजसेवी डॉ सुष्मिता ठाकुर ने शहर के दर्जनों सरस्वती पूजा पंडालों का भ्रमण किए। मां सरस्वती के प्रतिमा के सामने माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया । उन्होंने सभी को सरस्वती पूजा एवं बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डॉ सुष्मिता ठाकुर ने मां सरस्वती से सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उमंग का संचार करने की कामना की उन्होंने कहा कि मौसम के बदलाव की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा से होता है । मां सरस्वती की पूजा से छात्रों को उत्साह मिलता है, जिससे कि ऐसी मान्यता है कि पूरे वर्ष पढ़ाई के दौरान मां सरस्वती की कृपा उन पर बनी रहेगी और बुद्धि, विवेक तथा नृत्य संगीत में ज्ञान अर्जित कर सकेंगे। सरस्वती पूजा को लेकर सोमवार को भी सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। पुलिस प्रशासन विधि व्यवस्था की बेहतरी के लिए जगह जगह प चौक चौराहों पर पुलिस बलों सहित दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी। पूजा पंडाल में कोरोनावायरस का पालन करना आवश्यक बताया गया था। सरस्वती पूजा विसर्जन को लेकर जुलूस का मार्ग निर्धारित कर शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन किया गया। मां सरस्वती का पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से की गई। भक्तों ने मां सरस्वती का पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं हनुमंत नगर गायत्री मंदिर से विसर्जन जुलुस निकल कर परमान नदी त्रिसुलिया घाट पर मूर्ति विसर्जन किया गया। कुल मिलाकर जिले भर में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:नौजवानों ने की अहीर रेजिमेंट की मांग

Tue Feb 8 , 2022
नौजवानों ने की अहीर रेजिमेंट की मांग। राजीव यादवनरपतगंज (अररिया) 🔥 अहीर रेजिमेंट हक है हमारा । क्यो ? क्योंकी, यादव समाज में वीरो की कभी कमी नहीं थी ना है और ना होगी , कारण है इसका अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने […]

You May Like

advertisement