बिहार: स्कूली छात्रों ने पेंटिंग के द्वारा दिया नशा छोड़ने का पैगाम,किए गए पुरस्कृत

हाजीपुर(वैशाली) पुलिस सप्ताह के अवसर पर जिले के महनार नगर स्थित विद्या निकेतन विद्यालय में नशा मुक्ति पर महनार थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में पर जागरुकता कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति पर स्कूली छात्रों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के लिए पहले से तैयारी कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने छात्रों ने मसले पर अपनी पेंटिंग कूची से जीवंतता के साथ एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाकर अधिकारियों को काफी प्रभावित किया।छात्रों ने बढ़-चढ़कर काफी उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह एवं एसआई नीरज कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस सप्ताह पर मूल रूप से शराबबंदी व नशामुक्ति पर फोकस किया गया है।उन्होंने कहा कि किसी भी अभियान की सफलता के लिए समाज की भागीदारी महत्वपूर्ण है।इसी कड़ी में इस विशेष अवसर पर नई पीढ़ी को इस गंभीर सामाजिक समस्या पर जागरूक किया जा रहा है।नशा मुक्त समाज सरकार की प्राथमिकता है।जो व्यापक समाजहित में काफी जरूरी भी है।थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित कर पब्लिक में पुलिस पर भरोसा कायम करने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।उन्होंने कहा कि पुलिस सदैव आम लोगों की सेवा में है।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सौरव कुमार आर्य,नर्मदेश्वर मिश्र,अजय कुमार राय,शशि किशोर सिन्हा,रणधीर कुमार,सतीश कुमार,नितिन कुमार सिन्हा,नवीन कुमार झा,सुमन कुमार सिन्हा,जीवा देवी,खुशबू झा,अलका जयसवाल,श्वेता कुमारी,रोहित कुमार शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:एनसीसी कैडेट वार्षिक प्रशिक्षण शिविर मे सिखाए गए टिप्स

Thu Feb 24 , 2022
एनसीसी कैडेट वार्षिक प्रशिक्षण शिविर मे सिखाए गए टिप्स कन्नौज । श्रीमती गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में आज एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तृतीय दिवस में कैडेट्स को मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। ततपश्चात कैडेट्स को हथियारों को खोलना व जोड़ना सिखाया गया। कैडेट्स को हथियार प्रशिक्षण प्रदान […]

You May Like

Breaking News

advertisement