बिहार: विद्यालय का समय 06:30 से 11:30 पूर्वाह्न किया जाए: संघ

विद्यालय का समय 06:30 से 11:30 पूर्वाह्न किया जाए: संघ
अररिया
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ज़िला अररिया की एक बैठक ज़िला अध्यक्ष मो जाफ़र रहमानी की अध्यक्षता में सुभाष स्टेडियम अररिया में आयोजित की गई। जिसमें शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु कई प्रस्ताव परित किए गए। उसके बाद एक शिष्टमंडल ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी अररिया से मिलकर एक आवेदन देकर कहा कि गर्मी के मौसम में अररिया ज़िला में काफी गर्मी पड़ती है। लू भी चलती है। जिससे बच्चों एवं शिक्षकों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ने का खतरा बना रहता है। विद्यालय के समय परिवर्तन पर उन्होंने आश्वाशन दिया कि शीघ्र ही इस प्रस्ताव पर सहुनुभूतिपूर्वक निर्णय लूंगा। सभी प्रखंडों में मैनुअल फिक्सेशन प्रारम्भ करवाने, दक्षता वंचित, अनुभव प्रमाणपत्र, सभी प्रकार के एरियर भुगतान एवं अन्य सभी मुद्दों का समाधान शीघ्र करने का आश्वाशन दिया। इस बैठक एवं शिष्टमंडल में प्रधान सचिव अजीत कुमार सिंह, फ़िरोज़ आलम, प्रकाश कुमार विश्वास, शाहनवाज़ आलम, आसिम हुसैन, दिलीप ठाकुर, नदीम अशरफ, मोबिन अहमद, चंदन कुमार सादा, ओम प्रकाश मंडल, मो सऊद असलम, इशरत जहाँ, माहे निगार, तारिक़ मंसूर, मो अकमल हुसैन, शिवशंकर सुमन, शाहिद आलम, याक़ूब बैठा एवं अन्य थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: रमजान शरीफ का पाक महीना आज से शुरू

Sun Apr 3 , 2022
रमजान शरीफ का पाक महीना आज से शुरू अररिया इस्लामिक कलेंडर के मुताबिक मुक़द्दश व पवित्र महीना माहे रमजान के रविवार से शुरू होने व पूरा रोजा रखने को लेकर अकीदतमंदों ने सभी तैयारी पूरी करली गयी है । वहीं मौलाना मुसव्विर आलम चतर्वेदी ने कहा कि रमजान एक अरबी […]

You May Like

advertisement