बिहार:शहीद जय किशोर को सेना मेडल वीरता से किया जाएगा सम्मानित

शहीद जय किशोर को सेना मेडल वीरता से किया जाएगा सम्मानित

गलवान घाटी में 2020 में चीनी हमले में हुए थे शहीद

हाजीपुर(वैशाली)जिले के जंदाहा प्रखंड क्षेत्र के मुकुंदपुर भाथ पंचायत के चक फतह गांव के रहने वाले शहीद सैनिक जयकिशोर सिंह लद्दाख के गलवान घाटी में भारत – चीन के साथ हुई झड़प में 19 जून 2020 को भारत के दुश्मनों का छक्का छुड़ाते हुए अपने देश की रक्षा में अपनी शहादत दी थी।भारतीय सेना के बिहार रेजीमेंट 12 वीं बटालियन के शहीद सैनिक जय किशोर सिंह को भारतीय सेना द्वारा सेना मेडल वीरता से सम्मानित किया जाएगा।भारतीय सेना के बिहार रेजिमेंट के 12 वीं बटालियन के अधिकारियों की टीम आज शहीद सैनिक जय किशोर सिंह के घर पहुंच उनके माता-पिता को सम्मानित करते हुए शहीद जय किशोर सिंह को मिलने वाले सेना मेडल प्राप्त करने के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया।बताया गया है कि आगामी 4 मार्च 2022 को पंजाब के मामून मिलिट्री स्टेशन में आयोजित पश्चिमी कमान अलंकरण समारोह में पश्चिमी कमान द्वारा शहीद जय किशोर को सेना मेडल वीरता से सम्मानित किया जाएगा।जो मेडल उनके माता पिता प्राप्त करेंगे।शहीद सैनिक जय किशोर सिंह के घर पहुंचे बिहार रेजीमेंट 12 वीं बटालियन के नायक सूबेदार बाल्मीकि कुमार, सूबेदार जय प्रकाश सिंह एवं नायक प्रेम रंजन एवं जंदाहा थाना अध्यक्ष विश्वनाथ राम आदि गणमान्य लोगों ने सर्वप्रथम शहीद सैनिक के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सैलूट कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।तत्पश्चात सेना के अधिकारियों द्वारा शहीद सैनिक के पिता राज कपूर सिंह एवं माता मंजू देवी को अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए सेना मेडल प्राप्त करने के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया।इस अवसर पर उपस्थित प्रखंड प्रमुख ओम प्रकाश साहनी,अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि अखिलेश शर्मा, मुखिया सुनीता देवी,सरपंच रेनू देवी, समाजसेवी कुंदन साह,जदयू नेता लाल देवराम,रणधीर कुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राजद जिला महासचिव राम श्लोक राय,पूर्व सरपंच नथूनी ठाकुर,पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह,राधा स्वामी, शहीद सैनिक के बड़े भाई भारतीय सेना के जवान नंदकिशोर सिंह,छोटे भाई शिवम कुमार आदि गणमान्य लोगों के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बालू के अवैध खनन पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए ट्रक किया सीज

Sat Feb 26 , 2022
बालू के अवैध खनन पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए ट्रक किया सीज रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच(जालौन)बुन्देलखण्ड प्रान्त में काले सोने की तस्करी माफियाओं द्वारा लगातार की जाती है और वहीं चुनाव के दौरान अधिकारियों की व्यस्तता होने के कारण माफियाओं […]

You May Like

Breaking News

advertisement