बिहार: कोशिश जारी रखनी चाहिए, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती -अरशद जमील

कोशिश जारी रखनी चाहिए, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती,,,,,,,
अरशद जमील
अररिया
जिंदगी एक खूबसूरत इम्तिहान है। आज इस इम्तिहान से हर किसी को गुजरना पड़ता है। जन्म के साथ ही जिंदगी हमारी परीक्षा लेना शुरु कर देती है। जिंदगी के इम्तिहान में हम कभी सफल तो कभी असफल होते हैं, जिस तरह धूप और छांव , सुख और दुख हमारे जीवन के दो पहलू हैं । ठीक उसी तरह सफलता और असफलता हमारे जीवन का हिस्सा है, जिन्हें नकारा नहीं जा सकता। हर सफल व्यक्ति के पीछे उसके और सफलता की एक कहानी होती है, जिससे वह जिंदगी में कभी नहीं भूलता, चाहे वह महानायक अमिताभ बच्चन हो या फिर थॉमस अल्वा एडिसन। अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत में लगातार 9 असफल फिल्में दी, फिर भी वह हिम्मत नहीं हारे। उन्होंने प्रयास जारी रखा और शुरु हुई उनकी सफलता की कहानी। सही भी कहा गया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। उक्त बातें युवा समाजसेवी वी एक्टिव अभिभावक मो अरशद जमील ने अररिया शहर के जाने माने स्कॉटिश पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बच्चों का वार्षिक परिणाम घोषित होने के उपरांत एक कार्यक्रम के अवसर पर बच्चों से कहीं। एक स्थानीय अभिभावक व समाजसेवी मोहम्मद अरशद जमील ने उपस्थित मीडिया कर्मियों से कहा कि हम लोगों की दुआएं इस स्कूल परिवार के साथ हमेशा रहेगा और यह स्कूल दिन दूनी रात चौगुनी की तरक्की पर हमेशा आगे बढ़ते रहे, यह मेरा शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह स्कूल पूरे जिले भर में एक आदर्श स्कूल माना जाता है, जहां हमारे बच्चों में सादिया जमील वर्ग 5, शहनवी अरशद वर्ग 5 ,कसफ अरशद वर्ग एक व मोहम्मद अरहम जमील वर्ग यूकेजी में भी प्रथम रैंक लेकर बेहतर परफॉर्मेंस लाया है, इसके लिए पूरा स्कूल परिवार को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं। अरशद जमील ने कहा कि संसार में मानव के लिए शिक्षा से बड़ा कोई दूसरा धन नहीं,,। उन्होंने कहा कि छात्रों को ना सिर्फ आधुनिक तरीके से शिक्षित करने का प्रयास किया जाना चाहिए बल्कि उनके नैतिक शिक्षा पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सभी शिक्षक कड़ी मेहनत से अपने बच्चों को संभाल रहे हैं। उम्मीद है आगे भी अच्छे मेहनत करते रहेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>ਸ਼ਹੀਦਾਂ ਦੇ ਜਨਮ ਅਸਥਾਨ ਸ਼ਹੀਦੀ ਅਸਥਾਨਾਂ ਤੇ ਨਤਮਸਤਕ ਹੋਣਾ ਚੰਗਾ, ਪਰ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਸੋਚ-ਸੁਪਨਿਆਂ ਦਾ ਸਮਾਜ ਦੇਸ਼ ਬਣਾਉਣਾ ਸੱਚੀ ਸ਼ਰਧਾਂਜਲੀ-ਕੁਮਾਰ</em>

Thu Mar 31 , 2022
ਫਿ਼ਰੋਜ਼ਪੁਰ, 31 ਮਾਰਚ [ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ]:- ਜਿ਼ਲ੍ਹਾ ਐਨ.ਜੀ.ਓ ਕੋਆਰਡੀਨੇਸ਼ਨ ਦੀ ਸਹਿਯੋਗੀ ਸੰਸਥਾ ਸਦਾਵਰਤ ਪੰਚਾਇਤੀ ਦੇ ਆਗੂ ਸ੍ਰੀ ਪੀ.ਸੀ ਕੁਮਾਰ ਨੇ ਪੱਤਰਕਾਰਾਂ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸਮਾਜ ਸੇਵਾ ਕੋਈ ਘਾਟੇ ਵਾਦੇ ਹਾਨੀ-ਲਾਭ ਜਸ ਅਪ ਜਸ ਦੀ ਕੋਈ ਸੋਦੇ ਦੀ ਦੁਕਾਨ ਨਹੀਂ, ਬਲਕਿ ਇਕੋ-ਇਕ ਭਾਈ ਘਣਈਆ ਜੋ ਹਰ ਸੂਰਤ […]

You May Like

Breaking News

advertisement