बिहार: झूठा मुकदमा दर्ज कर खुद को बचाने का प्रयास कर रही है सिमराहा पुलिस- डीपी राय

झूठा मुकदमा दर्ज कर खुद को बचाने का प्रयास कर रही है सिमराहा पुलिस- डीपी राय

सिमराहा (अररिया)

थाना क्षेत्र अंतर्गत थड़िया बकिया मौजे में टीएसआर निर्माण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ठीकेदारों द्वारा अवैध खनन, बिहार सरकार की जमीन का खनन, वीसी नहर का खनन ग्रामीणों के विरोध औऱ आक्रोश के बाद रोक तो दिया गया है मगर मामले के एक हप्ता बीत जाने के बाद भी दोषियों पर कार्यवाही न किया जाना दुखद है। जबकि मामला हाईप्रोफाइल और संगीन है। इस मामले में सिमराहा पुलिस की संलिप्तता जगजाहिर है। इसलिए पुलिस खुद को बचाने के लिए और आक्रोशित ग्रामीणों को भयभीत करने के लिए झूठा मुकदमा दर्ज कर रही है। उक्त बातें कहते हुए फणीश्वरनाथ रेणु समाज सेवा संस्थान के सचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता दक्षणेश्वर प्रसाद राय उर्फ पप्पू ने कहा कि जिला प्रशासन गंभीरता पूर्वक उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही सुनश्चित करें। अन्यथा सिमराहा क्षेत्र की जनता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञात हो कई दिनों से रात के अंधेरे में खनन माफिया के द्वारा अवैध खनन किए जाने कि सूचना पर मौके पर पहुंची सिमराहा गश्ती दल में शामिल सब इंस्पेक्टर गोरेलाल व जीप चालक कमल कुमार द्वारा सभी साक्ष्य होने के बावजूद डेढ़-दो घंटे तक मेल-मिलाप व सांठगांठ करने के बाद रात करीब एक बजे बैरंग वापस लौट आई थी। मामला प्रकाश में आने से क्रोधित पुलिस ने स्थानीय ग्रामीण तहसीन आलम पर मामला दर्ज कर लिया है। डीपी राय ने आगे कहा कि माफियाओं को संरक्षण देने वाली पुलिस कब तक शरीफ और निर्दोष लोगों को कानून के आर में डराती धमकाती रहेगी, जनता सब समझ रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एसपी अशोक कुमार सिंह से मिलकर उन्हें मामले की विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: जदयू की हुई बैठक

Sun Mar 27 , 2022
जदयू की हुई बैठकअररियारविवार को शहर के स्थानीय होटल पनार के सभागार में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जदयू की जिला कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय बैठक हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री श्री संतोष कुमार निराला जी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता […]

You May Like

Breaking News

advertisement