बिहार : सीताराम मंडल बने अधयक्ष

सीताराम मंडल बने अधयक्ष
अररिया

जनता दल यूनाइटेड के शीर्ष नेतृत्व ने बनगामा निवासी सीताराम मंडल को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया है। अपने मनोनयन पर सीताराम मंडल ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय उमेश सिंह कुशवाहा, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय विजय सिंह निषाद, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार बादल, सहकारिता प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पप्पू सिंह निषाद एवं अररिया जिला जदयू के अध्यक्ष आशीष कुमार पटेल के अलावे अररिया जिला जनता दल यू के सभी साथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी ने जो मुझे दायित्व दिया है मैं उसे पूरी ईमानदारी और पूरी निष्ठा से पूरा करने का काम करूंगा। जिले में संगठन को मजबूत और धारदार बनाने के लिए हमेशा समर्पित भाव से कार्य करूंगा। वहीं पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष कुमार पटेल ने कहा कि सीताराम मंडल पार्टी के प्रति समर्पित और वफादार कार्यकर्ता है। पार्टी में लगातार चार बार अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव एवं जिला संगठन प्रभारी के रूप में काम करने का लंबा अनुभव रहा है। इनके अध्यक्ष बनने से अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का संगठन जिला में मजबूत होगा। नवमनोनीत अध्यक्ष श्री मंडल को बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष आशीष पटेल के अलावे प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ,प्रदेश महासचिव भारती मेहता, जिला उपाध्यक्ष रेशम लाल पासवान व रमेश सिंह, मुख्य जिला प्रवक्ता सह किशनगंज जिला संगठन प्रभारी पवन मिश्रा, जिला प्रवक्ता सुनील चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री मंजर आलम, पूर्व जिला अध्यक्ष नौशाद आलम, प्रदेश महासचिव शगुफ्ता अजीम, जिला महासचिव ओम प्रकाश राय, सफा उर रहमान उर्फ लड्डू, शिवनारायण भगत, सुबोध श्रीवास्तव, जिला सचिव उमेश पासवान, संतोष कुमार साह, मुन्ना सिंह, राजूराम, युवा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष मेराज हसन,महिला जिला अध्यक्ष संचिता मंडल , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष आदिल मुख्तार, प्रखंड अध्यक्ष नरेश राय, उपेंदर मंडल, राजू मंडल, धनेश्वर गिरी, नवीन श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष गुड्डू अली, रामजी सिंह, नंद मोहन मिश्र, वार्ड पार्षद श्याम मंडल, सुनील राय ,संजय राणा, दिनेश पोद्दार ,विनोद पोद्दार,आलोक रंजन, मोहम्मद मुर्तुजा, मोहम्मद सलाउद्दीन, कंचन ठाकुर ,सरवर आलम, जवाहर सिंह , वीरेंद्र कुमार राय , महेंद्र सिंह चौहान, किशोर राय, ब्रजेश राय, मातृका मंडल,वंश गोपाल,आदि शामिल थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: आयुष्मान भारत योजना: मिशन 3 लाख के तहत 03 से 12 जून तक गोल्डेन कार्ड बनाने का हुआ शुभारंभ

Sat Jun 4 , 2022
आयुष्मान भारत योजना: मिशन 3 लाख के तहत 03 से 12 जून तक गोल्डेन कार्ड बनाने का हुआ शुभारंभ “एक पंचायत-एक हज़ार” लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से जुटे अधिकारी एवं कर्मी शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है महाअभियान: जिला समन्वयक आयुष्मान […]

You May Like

Breaking News

advertisement