बिहार: नन्हे मुन्ने बच्चे बच्चियां भी रख रहे हैं रोजा, इन बच्चों के जज्बे को सलाम

नन्हे मुन्ने बच्चे बच्चियां भी रख रहे हैं रोजा, इन बच्चों के जज्बे को सलाम

अररिया
मुकद्दस महीना रमजान के दौरान तमाम अकीदतमंद आकिल व बालिग रोजा रख रहे हैं । इतना ही नहीं, नन्हे मुन्ने बच्चे भी रोजा रखकर अल्लाह की रजा के लिए फर्ज निभा रहे हैं। बच्चियों में अलीशबा रशीद, अरीबा ,मेहर, आयशा,आदि शामिल हैं, जिन्होंने रोजा रखकर अल्लाह ताला को राजी करके फर्माबरदार बंदी होने की सबूत पेश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रमजान के चांद का दीदार होते ही बच्चे बच्चियों में भी पाक व बरकत वाली महीना रमजान को लेकर अपार खुशी का माहौल व्याप्त है और रमजान की खुशी को अपने दोस्तों में शेयर करने व रमजान की मुबारकबाद देने में बेतहाशा खुशी का इजहार कर रहे हैं । इस बाबत शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ व फिजिशियन डॉक्टर आसिफ रशीद के आठ वर्षीय पुत्री अलिशबा रशीद पिछले सालों से ही रोजा रख रही है। इस बार भी यह बच्ची रोजा रख रही हैं। इनके रोजा को अल्लाह कबूल फरमाए,,,,,,,, आमीन । यह पवित्र माह रमजान इबादत वाली महीना भी कहा जाता है। इस माह में हर समय इबादत में मशगूल करना चाहिए । महीना भर चले रमजान एक त्योहार के रूप में भी लोग सेलिब्रेट करते हैं। इन बच्चियों के जज्बे को सलाम, जिन्होंने कम उम्र में रोजा रखकर हौसला को ऊंची उड़ान दी है। इन छोटी छोटी बच्चियों ने रमजान पर पहले दिन रोजा रखा और अपने रब (अल्लाह) से दुआ की कि माहे रमजान में सबके गुनाह माफ हो, और सभी सेहतमंद रहे,,,,,,, आमीन।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: प्राइवेट शिक्षक संघ द्वारा आयोजित छात्र सह शिक्षक सम्मान समारोह

Mon Apr 4 , 2022
पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ द्वारा आयोजित छात्र सह शिक्षक सम्मान समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, बिहार बोर्ड द्वारा जारी 12 वीं की परिणाम में जो भी छात्र 80% से अधिक अंक प्राप्त किए थे जिले भर के उन सभी छात्र छात्राओं को पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ द्वारा 500 […]

You May Like

advertisement