बिहार: श्रीमती साहिल (भा०प्र० से०) उप विकास आयुक्त, द्वारा बुधवार को प्रखंड कार्यालय, कसबा, कलानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय, गढ़बनली, कसबा, अमृत सरोवर, WPU, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) अंतर्गत निर्मित आवास का स्थल निरीक्षण किया गया

श्रीमती साहिल (भा०प्र० से०) उप विकास आयुक्त, द्वारा बुधवार को प्रखंड कार्यालय, कसबा, कलानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय, गढ़बनली, कसबा, अमृत सरोवर, WPU, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) अंतर्गत निर्मित आवास का स्थल निरीक्षण किया गया। :-

● प्रखंड कार्यालय, कसबा के निरीक्षण के क्रम में जन शिकायत, सूचना का अधिकार, CWJC सहायक कर्म पुस्तिका नाजिर बही (रोकड़ पंजी) एवं बाँयोमीट्रिक उपस्थिति की जाँच किया गया।

● जांच के क्रम में पदाधिकारी एवं कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

  • जन शिकायत संबंधित आवेदन को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

•मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक को समन्वय स्थापित करते हुए मॉडल गाँव की संख्या में वृद्धि करने का निर्देश दिया गया।

•प्रखंड नाजिर को निदेश दिया गया कि अव्यवहृत राशि एवं अनुपयोगी बैंक खाता को बंद करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिष्चित करेंगे।

•दिनांक-03:08.2023 तक प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपयोगिता प्रमाण पत्र अभिकरण कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

•प्रखंड विकास पदाधिकारी को बॉयोमीट्रिक उपस्थिति का सत्यापन दैनिक रूप से करने का निर्देश दिया गया।

•मनरेगा के कर्मियों को निदेश दिया गया कि दिनांक 03.08.2023 से दैनिक उपस्थिति प्रखंड कार्यालय मे लगे बॉयोमीट्रिक डिवाईस में प्रवृष्टि कराना सुनिश्चित करेंगे।

० बॉयोमीट्रिक उपस्थिति के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि श्री सुषांत कुमार, कार्यपालक सहायक (PMAY-G) के द्वारा बिना सूचना के कई-कई दिनों तक कार्यालय में अनुपस्थित रहते हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी,कसबा के द्वारा बताया गया कि कार्यपालक सहायक विगत माह में 04 दिन बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से कार्यालय में अनुपस्थित थे। तदोपरांत निदेश दिया गया कि संबंधित कार्यपालक सहायक से स्पष्टीकरण करते हुए जुलाई माह का मानदेय में चार दिनों की राशि कटौती करना सुनिश्चित करेंगे।

० विकास आयुक्त महोदय द्वारा जाति आधारित गणना में तीव्र गति से कार्य करने का निदेश दिया गया।

० कलानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़बनैली, कसबा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि प्रधानाध्यापक द्वारा पूर्व में आयोजित बैठक में बच्चें के अभिभावक बहुत कम संख्या में उपस्थित होते आ रहें है, बच्चों की उपस्थित विगत माह में निरंतर कम होती जा रही है। पृच्छोपरात प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा कोई भी संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। इस कृत के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से अभिकरण कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

० जो बच्चे लगातार विद्यालय नहीं आ रहें है इस के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कसबा के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किया गया है। साथ ही उन बच्चों का उपस्थिति विवरणी तैयार नहीं की गई हैं। इस कृत के लिए 24 घंटे के अंदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कसबा से स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्णिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कसबा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, कसबा को विश्लेषण कर प्रतिवेदन अभिकरण कार्यालय में समर्पित कराने का निर्देश दिया गया।

० विद्यालय परिसर में स्थापित जिम को साफ-सफाई करवाने हेतु प्रभारी प्रधानाध्यापक को निदेशित किया गया।

० प्रखंड कसबा, पंचायत-गुरही में निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में झंडोतोलन का चबूतरा समूचित रूप में निर्मित नहीं पाया गया साथ ही नागरिक सूचना पट्ट पर सूचनाएं सही रूपेण अंकित नहीं पाई गई। कार्यक्रम पदाधिकारी, कसबा को निदेश दिया गया कि सूचना पट्ट एवं चबूतरा की अविलंब विभागीय प्रावधानुसार निर्माण करना सुनिश्चित करेंगे।

० अवशिष्ट प्रसंस्करण ईकाई ग्राम पंचायतराज मोहनी, प्रखंड-कसबा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपस्थित प्रखंड समन्वयक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, कसबा को महत्त्वपूर्ण निदेश दिया गया।

० प्रघानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से लाभांवित लाभुकों यथा- रीना देवी, गणेश कुमार सोरेन एवं सोनामुनी के आवासों का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सोनामुनी, रीना देवी के आवास के कार्य में छत ढलाई कार्य नही किया गया एवं उक्त आवास निर्माण में PMAY-G A Logo अंकित नहीं था। उपस्थित ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कसबा को निदेश दिया गया कि विभागीय प्रावधानुसार आवास निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।

० प्रखंड विकास पदाधिकारी कसबा अपने प्रखंड अंतर्गत आवास विहिन योग्य लाभुकों का मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजनान्तर्गत लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।

० प्रखंड विकास पदाधिकारी, कसबा को निदेश दिया गया कि समन्वय समिति की बैठक प्रखंड स्तर पर करना सुनिश्चित करेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (निवारण,प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के अन्तर्गत गठित समिति के सदस्यों का प्रमंडल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

Wed Aug 2 , 2023
कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (निवारण,प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के अन्तर्गत गठित समिति के सदस्यों का प्रमंडल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन:— प्रबंध निदेशक,महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना के पत्रांक WCDC/1741/23, दिनांक 19.07.2023 के आलोक में प्रमंडल स्तर पर एवं कार्य स्थल पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement