बिहार:सोनापूर की रोड बद से बत्तर, बिधायक ने कहा इस रोड की मुख्य समस्या है फंड और नाला।

सोनापूर की रोड बद से बत्तर, बिधायक ने कहा इस रोड की मुख्य समस्या है फंड और नाला।

नरपतगंज (अररिया)
रिपोर्ट – विनय ठाकुर

नरपतगंज प्रखण्ड क्षेत्र के सोनापूर पंचयात की मुख्य सड़क कई सालों से टूटी हुई है। इस सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इसके चलते यहां से निकलने वाले यात्रियों, ग्रामीणों, विद्यार्थियों वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र ही इसकी मरम्मत कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि भोड़हर से सोनापूर होते हुए बथनाहा हाइवे को जोड़ने वाली एक मात्र करीब 10 किलोमीटर की सड़क पर बीते कई वर्षों से बड़े-बड़े गड्ढे होने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग पैच वर्क करा देता है। वाहनों के इस रोड से गुजरने पर फिर से गड्ढे हो जाते हैं। फिर बारिश के समय मे रोड पे चलना आमजनों को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है। पंचायत चुनाव होने की घोषणा भी हो गई है । कुछ ग्रामीणों ने कहा कि इस बार कोई भी प्रतिनिधि को वोट नही दिया जाएगा । इस बाबत
नरपतगंज विधायक जय प्रकाश यादव ने इस संवाददाता को कहा कि सोनापूर से इस रोड के बारे फोन आता रहता है, मेरे पास इस रोड के लिए कोई फंड नही आया है, इस रोड की मुख्य समस्या नाला है अगर कुछ ग्रामीण लोग आपस मे बात कर के मुझे बताए कि नाला बनाने के लिए हमे सहयोग करेंगे तो हम इंजीनियर को भेज देंगे । प्रतिदिन आस-पास के दुकान दर अपने फेसबुक में इस रोड़ की तस्वीर को पोस्ट करते रहते है।

फोटो संख्या – रोड़ की दयनीय स्थिति

फोटो संख्या 02- नरपतगंज विद्यायक

*

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुरू किया सदस्यता अभियान

Fri Sep 3 , 2021
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुरू किया सदस्यता अभियान । अररिया संवाददाता अररिया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 1 सितंबर से 15 सितंबर तक चलाए जाने वाले राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान का गुरुवार को नगर ईकाई अररिया की ओर से अररिया महाविद्यालय परिसर में उद्घाटन किया गया। सदस्यता का उद्घाटन परिषद के […]

You May Like

advertisement