बिहार:विशेष शिविर का हुआ आयोजन

विशेष शिविर का हुआ आयोजन

अररिया संवाददाता

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण के उद्देश्य से दीप संकुल संघ कार्यालय में अल्पसंख्यक युवक/युवतियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।जिसके तहत तीन प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण के लिए मोबिलाइजेशन सह काउंसलिंग किया गया।
इस शिविर में पटना स्थित अारोह फाउंडेशन, सेफएजुकेट एवं ओरियन एजुकेशन सोसायटी में कौशल प्रशिक्षण को लेकर युवाओं का काउंसलिंग किया गया। आरोह फाउंडेशन में रिटेल, बीपीओ एवं इलेक्टिकल कोर्स की व्यवस्था है । सेफएजुकेट में लॉजिस्टिक कोर्स एवं ओरियन में रिटेल कोर्स की जहां डीडीयूजीकेवाई के तहत निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है एवं प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें रोजगार के जोड़ने की भी व्यवस्था है। शिविर में विभिन्न प्रखंड के कुल 65 अल्पसंख्यक युवक युवतियों का काउंसलिंग किया गया जिसमें से लॉजिस्टिक कोर्स के लिए 25 अभ्यार्थियों का चयन हुआ एवं रिटेल कोर्स के लिए 18 युवतियों का चयन हुआ।
इस मौके पर जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 18 से 35 वर्ष के युवाओं को तीन माह का निशुल्क रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जानें का प्रावधान है।
इस शिविर में सेफएजुकेट के मोबिलाइज़र अजय कुमार साह,ओरियन एजुकेशन सोसायटी के चिरंजीत रॉय आरोह फाउंडेशन के मोबिलाइजर मुकेश कुमार मंडल सहित कई कैडर भी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:राज्यस्तरीय विशेष टीकाकरण अभियान में अव्वल रहा अररिया

Sun Nov 28 , 2021
राज्यस्तरीय विशेष टीकाकरण अभियान में अव्वल रहा अररिया -अभियान के क्रम में 51 हजार से अधिक लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका-इंकार करने वालों को टीकाकरण के लिये राजी करने में विशेष टीम ने झोंकी अपनी ताकत अररिया संवाददाता जिले में शनिवार को संचालित विशेष टीकाकरण अभियान बेहद सफल […]

You May Like

advertisement