बिहार:सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अमित भगत लड़ेंगे मुख्य पार्षद पद का चुनाव

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अमित भगत लड़ेंगे मुख्य पार्षद पद का चुनाव

अररिया नगर
अररिया नगर परिषद क्षेत्र ( वार्ड नंबर 28 निवासी) के जाने-माने नामचीन हस्ती व बड़े उद्योगपति किशुन भगत के पुत्र सह युवा समाजसेवी व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अमित भगत का नगर परिषद अररिया के होने वाले चुनाव में मुख्य पार्षद पद का चुनाव लड़ेंगे । अपनी जन्मभूमि से ज्यादा लगाओ व नगर परिषद को सूबे में श्रेष्ठ क्षेत्र बनाने के उद्देश्य से चुनाव लड़ेंगे। इस बाबत वे वार्डवार बैठक आयोजित कर चुनावी रणनीति बना रहे हैं । करोनाकाल हो या कोई आपदाएं अमित भगत अपनी टीम के साथ सेवा देते रहे हैं । इनके पिता वरीय समाजसेवी के साथ साथ बड़े उद्योगपति भी हैं । अररिया के सुख दुख में इनकी भागीदारी रहती है। जिला प्रशासन के बीच भी इनकी अपनी पहचान है । अमित भगत युवाओं के बीच भी लोकप्रिय हैं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति कार्यक्रम को लेकर वे जागरूकता अभियान भी चलाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता शहर का सौंदर्यकरण व जगह-जगह सार्वजनिक शौचालय बनाने का काम होगा। मास्टर प्लान के तहत, स्थल लेवल पर काम करूंगा। नदी पर पुल बनाकर नदी पार के लोगों को शहर से जोड़ूंगा। साफ सफाई व उसके निदान के लिए पहल करेंगे । अररिया नगर परिषद नगर के तरह लगे,इसके लिए सुविधा से परिपूर्ण करूंगा । भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाऊंगा। अंत में उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास ,व सबका विश्वास के तर्ज पर शहर का विकास करूंगा।
अररिया फोटो नंबर 7 सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अमित भगत

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दो प्रकरणों में एसडीएम को बनाया गया समन्वयक* *आयोग द्वारा तीन प्रकरणों में पति को क्रमशः 5 हजार, 10 हजार और 15 हजार रुपये भरण पोषण राशि पत्नी को देने का आदेश दिया गया* *महिला आयोग के निर्देश पर 15 मार्च को जांजगीर चाँपा जिले की सुनवाई करेंगी सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर*

Sat Mar 12 , 2022
जांजगीर चांपा, 12 मार्च,2022/छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ श्रीमती किरणमयी नायक, सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर और श्रीमती अर्चना उपाध्याय ने आज जांजगीर कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में  32 प्रकरणों पर सुनवाई की।आयोग ने दो प्रकरण में विवाहित महिलाओं के प्रतियोगी को क्रमशः 5 हजार, 10 हजार और 15 हजार […]

You May Like

Breaking News

advertisement