बिहार: शिक्षक छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम  में ऑनलाइन माध्यम से बड़े उत्साह के साथ लिया भाग

कसबा, पूर्णिया।
जवाहर नवोदय विद्यालय गढ़बनैली, पूर्णिया के शिक्षक छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम  में ऑनलाइन माध्यम से बड़े उत्साह के साथ भाग लिया ।विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रकाश शर्मा एवं वरिष्ठ शिक्षक जे के सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज परीक्षा पे चर्चा के दौरान नौवीं से 12वीं के छात्र छात्राओं के साथ बातें किया। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुआ था ।यह कार्यक्रम ढाई घंटे तक चला ।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने करीब 1हजार छात्र-छात्राओं से सीधी बात किया, और अपने सवालों के जवाब भी दिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्र सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं पढ़े, ऐसा करने का मतलब है उन जड़ी बूटी बूटियों को खोजना जो आपके काम को आसान बना दें। बच्चों ने प्रधानमंत्री से पूछा कि परीक्षा के कारण तनाव को कैसे कम करें। इसका जवाब प्रधानमंत्री ने दिया कि डिमोटिवेशन की असली वजह जाने ।समय समय पर अपनी परीक्षा ले, ध्यान लगाने के लिए शांत मन जरूरी है ।प्रधानमंत्री ने कहा कि परीक्षा की टेंशन नहीं होनी चाहिए ।अपने अनुभव को ताकत बनावें। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सुमन राय, एम के राय ,आर के झा, एस के सिंह , एस उपाध्याय ,अबुल कलाम ,पी घटक ,रूपेश कुमार ,आरजू, पूजा कुमारी ,सुनीता कुमारी ,एस पांडे, शमशेर आलम ,इम्तियाज अहमद ,राजीव रंजन सिंह, मानस कुमार ,सुमित कुमार ,अखिलेश गलहौत, नीतू शरण आदि मौजूद थे ।कार्यक्रम प्राचार्य के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ : पत्रकारों के विरुद्ध साजिश व उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं - आशुतोष द्विवेदी

Sat Apr 2 , 2022
आजमगढ़। बलिया जिले में तीन पत्रकारों को नकल कराने और पेपर लीक की खबर लिखने पर जेल भेज दिया गया। जिसकी खबर सुनते ही पूर्वांचल में पत्रकारों और जनसरोकारी लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसी क्रम में पूर्वांचल के पत्रकारीय हितों के लिए संघर्ष करने वाली अग्रणीय संगठन जर्नलिस्ट […]

You May Like

Breaking News

advertisement