बिहार:सोशल मीडिया सहित फेसबुक पर गलत संदेश डालकर प्रचारित करने तथा अफवाह फैलाने के आरोप में स्थानीय पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया

फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता

सोशल मीडिया सहित फेसबुक पर गलत संदेश डालकर प्रचारित करने तथा अफवाह फैलाने के आरोप में स्थानीय पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में प्रतिबंधित कफ सीरप सहित मादक पदार्थ का सेवन करने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार युवक का नाम मोनू ठाकुर उर्फ अजीत कुमार ठाकुर बताया गया है जो ढोलबज्जा वार्ड संख्या बारह निवासी गोविंदानंद ठाकुर का पुत्र है। जो पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं।
इस बावत स्थानीय थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 793/21 में थानाध्यक्ष ने कहा है कि वे दो अक्टूबर को सदलबल साढ़े सात बजे संध्या गस्ती के क्रम में ढोलबज्जा की ओर जा रहे थे। जहां कॉलेज चौक के समीप आरोपित मोनू ठाकुर जो पूर्व के कई कांडों के आरोपित हैं,पुलिस के पास आया और सअनि परवेज अहमद से थानाध्यक्ष कि शिकायत करते हुए थाना नही चलाने तथा स्वयं के केश में ठीक से काम नही किए जाने की बात कही। प्राथमिकी में आगे कहा गया है कि बातचीत के दरम्यान अभी तो एक – दो वीडियो वायरल किये हैं, फेसबुक पर इतनी बात लिखेंगे कि तंग आकर भाग जाना पड़ेगा सहित कई गंभीर आरोप लगाया गया है। प्राथमिकी में आरोपित के विरुद्ध विगत पांच वर्ष पुराने कांडों का जिक्र किया गया है। साथ ही आरोप पत्र समर्पित किए जाने के अलावा पूर्व में भी कई बार जेल जाने की बात कही गई है। वहीं आरोपित पर बगैर किसी बात का थाना क्षेत्र में अफवाह की बाते प्रचारित करने एवं पुलिस पदाधिकारी को कॉल करने पर उससे डर जाने का उल्लेख किया गया है। प्राथमिकी में आरोपित द्वारा फेसबुक पर गलत – गलत संदेश डालकर प्रचारित करते हुए अफवाह फैलाने का काम किए जाने की बात कही गई है। इनके गंदी हरकत से पूर्व में सांप्रदायिक समस्या उत्पन्न होने के साथ साथ कांड अंकित होने की बात की जानकारी दी गई है। वहीं दर्ज प्राथमिकी में प्रतिबंधित कफ सीरप कोरेक्स एवं अन्य मादक पदार्थ सेवन किए जाने का आरोप लगाया गया है। इतना ही नहीं, प्राथमिकी में थानाध्यक्ष ने आरोपित के धमकी भरे लहजे एवं देख लेने की धमकी के तहत स्वयं के विरुद्ध साजिश रचकर कोई बड़ी घटना कर सकने के स्पष्ट रूप से कहा है। थानाध्यक्ष ने पूर्व में लंबित कांडों को उठाने का दवाब डालने सहित पुलिस कर्मियों,थाना प्रभारी को देख लेने की धमकी,पुलिस के कार्य में बाधा उत्पन्न करने के बावत औपचारिक प्राथमिकी दर्ज किए जाने की बात कही। मामलें की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने आरोपित पर संज्ञेय अपराध की पुष्टि करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की बात कही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:प्रबंध समिति के गठन को लेकर हुई बैठक में विधायक ने शिक्षा में गुणवत्ता लाने पर दिया जोर

Mon Oct 4 , 2021
प्रबंध समिति के गठन को लेकर हुई बैठक में विधायक ने शिक्षा में गुणवत्ता लाने पर दिया जोर अमौर सवांदाता पूर्णियां : प्रबंधन समिति का गठन को लेकर अमौर प्रखंड के तीन उच्च विद्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसमे पहले उच्च माध्यमिक विद्यालय ज्ञानडोब उसके बाद +2 प्रोजेक्ट बालिका […]

You May Like

Breaking News

advertisement