बिहार:बढ़ते ठंड में बुजुर्गों की सेहत के प्रति अधिक सतर्क रहने की है जरूरत

बढ़ते ठंड में बुजुर्गों की सेहत के प्रति अधिक सतर्क रहने की है जरूरत

-बेहतर खान-पान व व्ययाम बेहतर शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिये जरूरी
-रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ को करें दैनिक आहार में शामिल

अररिया

ठंड का प्रकोप बढ़ते ही सेहत से जुड़ी लोगों की चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं। ठंड के मौसम में खासकर छोटे उम्र के बच्चे व परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की सेहत को लेकर ज्यादा सतर्क व सचेत रहने की जरूरत होती है। बच्चों में कोल्ड डायरिया, निमोनिया, सर्दी, खांसी की समस्या बढ़ जाती है। वहीं बुजुर्गों को सांस से जुड़ी परेशानी, दमा की शिकायत, लकवा का खतरा, बीपी बढ़ने व हृदयाघात का खतरा अधिक होता है। सावधानी व सतर्कता इन रोगों से बचाव का सबसे आसान जरिया माना जाता है। इसलिये इस मौसम में सभी को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है।

बच्चे व बुजुर्गों का ठंड से बचाव जरूरी :

शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ फिजीशियन डॉ आसिफ रशीद की मानें तो ठंड के मौसम में कोल्ड डायरिया की शिकायत का मामला बढ़ जाता है। बच्चों को निमोनिया होने का खतरा अधिक होता है। वहीं बुजुर्गों को लकवा मारने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इस मौसम में बुजुर्गों में रक्तचाप का बढ़ना सामान्य है। बढ़ते उम्र के साथ बीमारियों से लड़ने की शारीरिक क्षमता कम हो जाती है। लिहाजा बढ़े हुए रक्तचाप के कारण हृदयाघात का खतरा होता है। इसलिये बच्चे व बुजुर्गों का ठंड से बचाव जरूरी है।

दैनिक आहार पर विशेष ध्यान देने की जरूत :

सर्दी के मौसम में अधिक तेल मसाला युक्त भोजन से परहेज करना चाहिये। इसकी जगह हल्का व पौष्टिक भोजन को अपने दैनिक आहार में शामिल करना जरूरी है। हरी सब्जी, दाल, रोटी का इस्तेमाल अधिक किया जाना चाहिये। आहार में विटामीन सी युक्त आहार की प्रमुखता दिया जाना चाहिये। शहर के फिजीशियन व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आसिफ रशीद ने बताया कि नींबू, संतरा, आंवला, अखरोट का सेवन इस मौसम में महत्वपूर्ण है। हरी सब्जियों में एंटी आक्सीडेंट तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं। जो रक्त परिसंचरण को बेहतर बनाये रखता है। जोड़ों के दर्द जैसी समस्या के लिये ग्रीन टी का इस्तेमाल अदरक वाली चाय का इस्तेमाल लाभकारी है। हमेशा गर्म व ढक कर रखा खाना का व उबले हुए पानी का ही इस्तेमाल करें।

योग व व्यवयाम को करें दिनचर्या में शामिल :

शरीर को स्वस्थ व सेहतमंद बनाये रखने के लिये योग व व्ययाम को अपने दिनचर्या में शामिल करें। घर के अंदर व किसी काम से बाहर जाने पर गर्म कमड़ों का ही इस्तेमाल करें। मॉर्निंग वाक के लिये अधिक सबेरे घर से बाहर निकलने से परहेज करें। घर पर रहते हुए सामान्य शारीरिक गतिविधियों की मदद से भी ब्लड़ सर्कुलेशन को बेहतर बनाये रखने में मददगार होता है। जरूरी दवाएं घर पर स्टॉक रखें। बुजुर्गों को अपने पसंद के कार्यों के लिये प्रेरित किया जाना चाहिये। ताकि उनका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बना रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जागरूक करें स्वैच्छिक संगठन:सिविल सर्जन

Sun Dec 19 , 2021
लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जागरूक करें स्वैच्छिक संगठन:सिविल सर्जन सिविल सर्जन की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय मोबिलाइजेशन समीक्षा बैठक सभी के सहयोग से जिला का रहा है बेहतर प्रदर्शन : सिविल सर्जन कोविड के अलावा अन्य हेल्थ प्रोजेक्ट्स में भी लाएं तेजी : डीपीएम नीति आयोग इंडिकेटर […]

You May Like

Breaking News

advertisement