बिहार:दिनदहाड़े बाईक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर फोरलेन पर फाइनैंस कर्मी से नगद बीस हजार रुपये,मोबाईल सहित लैपटॉप की लूट की घटना

दिनदहाड़े बाईक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर फोरलेन पर फाइनैंस कर्मी से नगद बीस हजार रुपये,मोबाईल सहित लैपटॉप की लूट की घटना

अररिया संवाददाता

फारबिसगंज(अररिया)दिनदहाड़े बाईक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर फोरलेन पर फाइनैंस कर्मी से नगद बीस हजार रुपये,मोबाईल सहित लैपटॉप की लूट की घटना को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। उक्त घटना फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भजनपुर के समीप की बताई गई है। घटना की सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी जांच में जुट गए हैं। इधर दिनदहाड़े फोरलेन पर इस तरह घटी आपराधिक घटना को लेकर आम लोगों में पुलिस के प्रति असंतोष व्याप्त है साथ ही पुलिस की कार्यशैली को लेकर चर्चा सरेआम है।
दिनदहाड़े फोरलेन पर लूट की घटना के संबंध में बजाज ऑटो फाइनैंस क्रेडिट सेल्स मैनेजर मो.जमशेद आलम ने थाना में आवेदन सौंपा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को वे सुपौल जिला के सिमराही से अकेले बाईक से फारबिसगंज लौट रहे थे। जहाँ भजनपुर के समीप फोरलेन पर पल्सर बाईक सवार तीन अपराधियों ने पहले ओवरटेक करते हुए मेरी बाईक के सामने आया और बोला कि तुम एक्सीडेंट कर भागे हो। जिसके बाद फाइनैंस कर्मी स्वयं हतप्रभ रह गए। पीड़ित के अनुसार इसी बीच तीन में से एक अपराधी पिस्टल निकालते हुए गोली मारने की धमकी देते हुए रुपए की मांग करने लगे। जिसके बाद कर्मी से बीस हजार रुपए, मोबाईल सहित बैग में रखे लैपटॉप लेकर पुनः बैक होकर फोरलेन के रास्ते बाइक से फरार हो गया। पीड़ित ने कहा कि जब अपराधियों ने मोबाईल छीना तो उसका लॉक खोलने को कहा जिसके बाद वह लॉक भी खोल दिया। लूट की घटना के बाद डरे सहमे कर्मी शो रूम चले जाने एवं जिसके पांच मिनट के भीतर पुलिस को सूचना दिए जाने की बात कही। बतादें कि पीड़ित कर्मी आरके ऑटो नामक शोरूम में बजाज ऑटो फाइनैंस में क्रेडिट सेल्स मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। इधर मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा पीड़ित से पूछताछ किया गया। जिसके बाद जांच एवं छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पीड़ित के अनुसार अपराधियों द्वारा प्रयोग किए गए टू -ट्वेन्टी पल्सर बगैर नंबर का था। मामलें की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने घटना की जांच एवं शामिल अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाए जाने की बात कही। इस मौके पर दारोगा नंदकिशोर नंदन व पुलिस बल मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:जलालगढ़ विद्युत उप शक्ति केन्द्र विद्युत अभियंता ने किया बैठक

Tue Sep 7 , 2021
जलालगढ़ विद्युत उप शक्ति केन्द्र विद्युत अभियंता ने किया बैठक। संवाददाता विक्रम कुमार जलालगढ़ विद्युत उप शक्ति केंद्र में सहायक विद्युत अभियंता रोहित कौशिक के साथ कनीय विद्युत अभियंता कसबा अमित कुमार शुक्ला ने अपने कस्बा जलालगढ़ RRF आपके साथ एक मीटिंग आयोजन कर यह निर्देश दिया कि बिजली उपभोक्ताओं […]

You May Like

Breaking News

advertisement