बिहार:मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त ब्यस्त फसल को नुकसान

मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त ब्यस्त फसल को नुकसान

अमौर से प्रफुल कुमार की रिपोर्ट

पूर्णियां : अमौर प्रखंड क्षेत्र में लागातार मुसलधार वर्षा होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिससे लोगों घर आंगन मे जलजमाव होने से जिससे लोगों घर से निकलना दूर्लभ हो गया है। खास कर माल मवेशियो एवं मजदूरो को व्यापक कठिनाईयो सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार दो दिनों से प्रखंड क्षेत्र में लागातार मूसलाधार बारिश होने से लोगों के घर आगन मे जलजमाव हो गया है। किसानों के खेतों में पानी लग जाने से सरसों के फसल खराब हो जाने किसानों मे मायूसी छाया हुआ है।बहुत से किसान सरसों का बूआई भी कर दिया था।जिससे खेतों पानी लग जाने से सरसों का बीज खेतों मे सरने का डर बना हुआ है
एसे लोगों सरसों तेलो कि दाम आसमान छुजाने को लेकर इस क्षेत्र के किसान ज्यादा सरसों कि खेती करने कि आश जगा था, लेकिन मुसलधार वर्षा ने आशा को निराशा मे बदल दिया है।रविवार से लगातार हो रही बारिश से आलू, धान सहित सैकड़ों एकड़ में लगी फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है। किसानों की मानें तो बारिश के कारण मक्का एवं गेहूं की फसलों की बुआई में बिलंब हो जाएगी। वहीं इस बरसात से खेत सूखने में कम से कम दो सप्ताह से अधिक समय लगेंगे, जिससे हरी मटर के अलावा अन्य साग-सब्जियों की खेती काफी प्रभावित होगी
वैसे इस क्षेत्र में आलू और मक्का की खेती बड़े पैमाने पर होती है जिसकी बोआई अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाती है। प्रखंड के झौवारी, अधांग बडा़ईदगाह पंचायत क्षेत्र में किसान प्रकृति की मार झेलने पर विवश हैं। वैसे मिली जानकारी के अनुसार 70 फीसदी से अधिक क्षति पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिर्जापुर :अब ओवरलोड वाहनों से वसूली करने वालों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट

Wed Oct 20 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो मिर्जापुर-भदोही मार्ग सहित अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर फर्जी एआरटीओ बनकर वसूली करने, ओवरलोड वाहनों से जांच के नाम पर अवैध तरीके से वसूली करने के मामले में औराई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।बाद में पूछताछ के आधार पर कुल सात आरोपी बनाए गए, जिसमें से […]

You May Like

advertisement