बिहार:संदिग्ध तीन उज्बेकिस्तान युवतियों सहित दो युवक को एसएसबी जवानों ने लिया हिरासत में

संदिग्ध तीन उज्बेकिस्तान युवतियों सहित दो युवक को एसएसबी जवानों ने लिया हिरासत में।

नरपतगंज (अररिया)
संवाददाता विनय ठाकुर

प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र सोनापुर पंचायत के पथरदेवा बी.ओ.पी के पास बुधवार को बथनाहा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल की बाहरी सीमा चौकी पथरदेवा में तीन उज़्बेकिस्तान युवतियों सहित दो संदिग्ध युवकों के साथ नेपाल के सुनसरी जिल्ला के साहेबगंज सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र के पथरदेवा सीमा चौकी के पास जब वे सब ऑटो पर सवार होकर भारतीय क्षेत्र में कही जा रहे थे। हिरासत में ली गई विदेशी युवतीयो में 1.युसुपोवा डायना पिता-रावशन किजी उम्र 18 वर्ष 2.राजाबोवा इसमिगुल पिता- सुनातुल्ला किजी उम्र 22 3.राजबोवा इनोबत पिता -सुनातुल्ला 20 वर्ष एवं युवकों की पहचान भारतीय निवासी बसमतिया वार्ड 02 के मो०इस्माइल वार्ड 08 निवासी सरोज कुमार पिता-उमेश साह के रूप में की गई। आज गुरुवार को डीएसपी फारबिसगंज राम पुकार सिंह ने बथनाहा ओपी परिसर में प्रेस को सम्बोधित करते हुवे कहा कि एस.एस. बी के बाहरी सीमा चौकी के समीप से भारतीय दो युवक बिना वैध प्राप्त कागजात बिना वीजा पासपोर्ट के विदेशी युवतियों को ऑटो के माध्यम से भारत ले जा रहे थे। उसी क्रम में एस.एस.बी के जवानों के द्वारा रोक कर जाँच किया तो पाया गया कि तीनों युवति उज़्बेकिस्तान की है इनके पास से नेपाल का टूरिस्ट वीजा पाया गया। प्रथम दृष्टीय हमारे जो एक्ट उसका इनके द्वारा उल्लंघन किया गया है,इनके पास भारत में आने का कोई वैध कागजात नही हैं। इस संदर्भ में विस्तृत अनुसंधान की जा रही हैं। प्राथमिक दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:एचडीएफसी बैंक का 2 दिनों का लोन मेले का आयोजन

Fri Oct 29 , 2021
एचडीएफसी बैंक का 2 दिनों का लोन मेले का आयोजन पूर्णिया संवाददाता पूर्णिया एचडीएफसी बैंक में 2 दिनों का लोन मेला लगाया है। इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आसान रूप से ग्राहकों को सस्ते दर पर लोन उपलब्ध करवाकर उन्हें गाड़ियां तथा और भी किसी प्रकार का लोन […]

You May Like

advertisement