बिहार: एकजुट जनप्रतिनिधि व ग्रामीण नशा मुक्ति के विरुद्ध हुए संकल्पित

एकजुट जनप्रतिनिधि व ग्रामीण नशा मुक्ति के विरुद्ध हुए संकल्पित

अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के सार्वजनिक हनुमान मंदिर तेगछिया में क्षेत्र के दर्जनभर पंचायतों के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की एक साथ हुई बैठक

अररिया
अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के सार्वजनिक हनुमान मंदिर तेगछिया में रविवार को नशामुक्ति के विरुद्ध एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुर्साकांटा प्रखंड के सौरगांव पंचायत के मुखिया चंद्रानंद मंडल ने की। मौके पर अररिया जिले कुर्साकांटा व अररिया प्रखंड के दर्जनभर पंचायत के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण एक मंच पर आकर नशामुक्ति के विरुद्ध मोर्चा खोला। मौके पर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 के जिप सदस्य आकाश राज भी मौजूद थे। इस दौरान लोगों ने नशा नहीं करने तथा नशा में सम्मिलित लोगों को नासा से छुटकारा दिलाने तथा गो समाज में नशा के व्यवहार व व्यापार करने पर कड़ी चेतावनी दी। साथ ही एकजुट होकर लोगों ने नशा को जड़ से मिटाने के लिए संकल्पित हुए। साथ ही बैठक के बाद मंच के लोगों ने नशा कारोबारी के नाम को सार्वजनिक करते हुए उनके घर पर पहुंच कर कड़ी हिदायत देते हुए कारोबार पर रोक लगाने की नसीहत दिए। मौके पर शरणपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रेम कुमार मंडल, पूर्व मुमताज अंसारी, पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार झा, जीवछ मंडल के अलावे समाजसेवी शंभू सिंह, रामबलित सिंह, श्याम सिंह, नरेश सिंह, जयराम सिंह, प्रकाश सिंह, मनी सिंह, कालिकांत मिश्र, प्रो. रजानंद मंडल, वार्ड सदस्य पप्पू सिंह बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: कबीर मत के अनुयायी 114 वर्षीय संत का निधन

Mon Aug 22 , 2022
कबीर मत के अनुयायी 114 वर्षीय संत का निधनअररियाजिले के भरगामा निवासी कबीर मत के संत सरयुग दास का निधन अचानक ह्ररदय गति रूक जाने के कारण हो गया । वे लगभग 114 वर्ष के थे तथा वे काफी दिनो से कबीर मत के जुडे थे, संत थे । सरल […]

You May Like

advertisement