बिहार:अज्ञात अपराधियों ने चलती बाईक पर पहले पाट व्यवसायी को उर्रकुशी लगाया फिर डिक्की तोड़कर एक लाख साठ हजार रुपए उड़ाने में सफल

अज्ञात अपराधियों ने चलती बाईक पर पहले पाट व्यवसायी को उर्रकुशी लगाया फिर डिक्की तोड़कर एक लाख साठ हजार रुपए उड़ाने में सफल

फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता

शहर के फुलवड़िया हाट के समीप अज्ञात अपराधियों ने चलती बाईक पर पहले पाट व्यवसायी को उर्रकुशी लगाया फिर डिक्की तोड़कर एक लाख साठ हजार रुपए उड़ाने में सफल रहे। उक्त घटना के समय दुर्गा पूजा के मद्देनजर ऑन ड्यूटी पुलिस भी मौजूद थी। घटना की खबर फैलते ही मौके पर अफरातफरी का माहौल देखा गया। पीड़ित पाट व्यवसायी का नाम सूरज साह बताया गया है जो थाना क्षेत्र के परवाहा वार्ड संख्या चौदह निवासी लक्ष्मी साह का पुत्र है जो पाट व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। इधर पुलिस को सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दिया गया है। साथ ही चिन्हित मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जहां शहर के बड़ी मस्जिद रोड में एक युवक को पैदल भागते देखा जा रहा है। फुटेज खंगालने में दारोगा मसरूर आलम, लल्लू पाल आदि मौजूद थे।
घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि वे थाना के समीप बंधन बैंक से एक लाख साठ हजार रुपए की निकासी किया था। जिसके बाद वे अपनी ग्लैमर बाईक संख्या बीआर 38 एक्स/ 8951 पर सवार होकर परवाहा स्थित घर लौट रहे थे। जहां फुलवड़िया हाट स्थित दुर्गा मंदिर के पास अज्ञात अपराधियों ने चलती बाईक पर ही पीछे से गला पर उर्रकुशी छींट दिया। जिसके बाद अचानक हुए खुजलाहट से वे बाईक रोककर टी – शर्ट खोलते हुए मौके पर ही मौजूद ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी को इसकी जानकारी देते हुए चापाकल के पास पानी से धोने लगा। इसके साथ ही शरीर पर खुजलाहट वाले स्थान पर प्याज घसने लगा। इसी क्रम में जब व्यवसायी अपनी बाईक के पास आया और जैसे ही डिक्की खोला तो झोला में रखे रुपए नही थे ,जिसके बाद तो उसके होश उड़ गए। हालांकि डिक्की में रुपए होने की जानकारी जब पुलिस कर्मी को दिया तो उन्होंने भागते हुए किसी अज्ञात युवक को रेल फाटक की ओर देखे जाने की बात कही। इसके साथ ही पीड़ित व्यवसायी के द्वारा पीछा भी किया गया मगर कही अता पता नहीं चला। खास बात कि जिस समय पाट व्यवसायी के साथ घटना घट रही थी उस समय स्थानीय थाना परिषर में दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक चल रही थी। इधर पूछे जाने पर पीड़ित व्यवसायी ने बैंक से निकासी किए गए रुपए व्यपारियों को भुगतान के उद्देश्य से घर ले जाने की बात कही। उन्होंने पुलिस के समक्ष इस तरह चंद समय के भीतर अज्ञात अपराधी द्वारा सरेआम व्यवस्तम मार्ग पर बाईक की डिक्की खोलकर रुपए उड़ा लिए जाने की घटना से काफी मर्माहत होने की बात कही। इधर पुलिस बड़ी मस्जिद रोड से लेकर पोस्ट ऑफिस चौक तक लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है। मामलें की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने मामलें को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की बात कही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी के अमीरे शरीयत चुने जाने पर मो जाफ़र रहमानी ने मुबारकबाद पेश किया

Wed Oct 13 , 2021
*मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी के अमीरे शरीयत चुने जाने पर मो जाफ़र रहमानी ने मुबारकबाद पेश किया अररिया संवाददाता* मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी सज्जादानशीं खानकाह रहमानी मुंगेर के इमारत शरिया बिहार, उड़ीसा व झारखंड का अमीरे शरीयत चुने जाने पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अररिया […]

You May Like

advertisement