बिहार:वाइस ऑफ खाकी ट्रस्ट ने मोहम्मद आफरीदी इदरीसी को किया सम्मानित

वाइस ऑफ खाकी ट्रस्ट ने मोहम्मद आफरीदी इदरीसी को किया सम्मानित

हाजीपुर(वैशाली)लोनी गाजियाबाद के वाइस ऑफ खाकी ट्रस्ट भारत का उभरता हुआ नाम है जो पुलिस को सहयोग करता है।वर्षों से चल रहे यह ट्रस्ट आज पूरे भारत में जानी जाती है।वाइस ऑफ खाकी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूसुफ चौधरी हैं।वाइस ऑफ खाकी ट्रस्ट की सभी टीम अपनी पूरी जिम्मेदारी से ट्रस्ट के लिए काम करती है।इसी ट्रस्ट से जुड़े राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मोहम्मद अफरीदी इदरीसी अपनी पूरी जिम्मेदारी से काम करते हुए अपना फर्ज निभाया है।आज के युग के होनहार वाइस ऑफ खाकी ट्रस्ट के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मोहम्मद अफरीदी इदरीसी को सम्मानित किया गया।अफरीदी के अलावा इस ट्रस्ट के कई लोगों को भी सम्मानित किया गया है।वाइस ऑफ खाकी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूसुफ चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा हम ने जो जिम्मेदारी मोहम्मद अफरीदी इदरीसी को दी थी उससे कई गुना ज्यादा अपनी जिम्मेदारी निभाने का काम किया है वाइस ऑफ खाकी ट्रस्ट एक ऐसा संस्था है जो पुलिस को सहायता प्रदान करती है लेकिन अब तक सरकार का ध्यान इन संस्थाओं पर नही है इस न्यूज़ पेपर के माध्यम से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से आग्रह है वाइस ऑफ खाकी ट्रस्ट को सरकारी सहायता एवं ओहदे दी जाए।वाइस ऑफ खाकी ट्रस्ट आपदा की घड़ी में भारत के तमाम जनता के साथ हमेशा रहने का काम किया है वाइस ऑफ खाकी ट्रस्ट गरीब तबके एवं मजदूर वर्ग के लोगों के लिए भी कई ऐसा सहायता प्रदान करते है लोनी नगर अध्यक्ष शोएब खान और जिला गाजियाबाद मीडिया प्रभारी आजाद अली ने बताए की हम बहोत जल्द पूरे भारत वाइस ऑफ खाकी का नाम होगा वहीं दूसरी तरफ अंजली कश्यप ज्योती मंडल और आकांक्षा सहनी ने भी बोले की हम बहोत जल्द महिला टीम की तैयारी कर रहे हैं यह सुन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का मन प्रसन्न हो गया सम्मान समारोह उपस्थित लोग कुछ इस तरह थे राष्ट्रीय सचिव अरशद जैकी गाजियाबाद जिला सचिव सूरज पाल समेत सभी सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे। वाइस ऑफ खाकी ट्रस्ट की अगली कड़ी फिर अगले एपिसोड में दिखेंगे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:नेहरू युवा केंद्र ने आयोजित किए मार्गदर्शन व परामर्श कार्यक्रम

Mon Feb 21 , 2022
नेहरू युवा केंद्र ने आयोजित किए मार्गदर्शन व परामर्श कार्यक्रम हाजीपुर(वैशाली)समाज के अंतिम युवा तक उनके जीवन को सफल बनाने के उद्देश्य नेहरू युवा केंद्र वैशाली द्वारा सुभाष चौक में कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह,जिला प्रबंधक डीआरसीसी […]

You May Like

Breaking News

advertisement