बिहार:विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शुभम चौधरी एवं बजरंग दल जिला संयोजक नीरज निराला ने कहा बजरंग दल के नाम पर छठ पूजा संबंधित कुछ सेवा कार्य के लिए बैठक किए हैं, जो कि संगठन के संज्ञान में नहीं

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शुभम चौधरी एवं बजरंग दल जिला संयोजक नीरज निराला ने कहा बजरंग दल के नाम पर छठ पूजा संबंधित कुछ सेवा कार्य के लिए बैठक किए हैं, जो कि संगठन के संज्ञान में नहीं

फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शुभम चौधरी एवं बजरंग दल जिला संयोजक नीरज निराला ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पत्रकारों से कहा कि कुछ लोग बजरंग दल के नाम पर छठ पूजा संबंधित कुछ सेवा कार्य के लिए बैठक किए हैं, जो कि संगठन के संज्ञान में नहीं है। ना ही ऐसे व्यक्ति द्वारा किए गए किसी भी प्रकार का निर्णय संगठन को मान्य है ।अतः वर्तमान में छठ पूजा को लेकर किसी भी सेवा कार्य के लिए अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है ।जिला मंत्री शुभम चौधरी एवं नीरज निराला ने कहा कि जिस प्रकार से लोग संगठन से बिना अनुमति लिए संगठन का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं यह सर्वथा अनुचित है, इसके लिए हम संवैधानिक कार्यवाही करेंगे ।उन्होंने कहा कि आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर हर वर्ष विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल श्रद्धालुओं के लिए दूध वितरण ,अर्घ्य देने के लिए करता है ।इस वर्ष भी पूर्व की भांति ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सेवा कार्य करेगी एवं दूध वितरण करेगी। किंतु अभी इस विषय पर किसी भी प्रकार की बैठक नहीं की गई। जिला मंत्री ने कहा कि जिले में विश्व हिंदू परिषद के किसी भी आयाम का निर्णय बैठक में केवल जिला मंत्री ही ले सकते हैं। किसी भी प्रकार का कार्यक्रम वर्तमान दायित्व वान कार्यकर्ता ही ले सकते हैं और इसकी रूपरेखा बैठक में तैयार की जाती है। अगर कोई व्यक्ति संगठन का नाम इस्तेमाल करेगा तो ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाएगी ।उन्होंने बताया कि जिला बैठक या किसी भी प्रकार का बैठक प्रांत के आदेशानुसार ही तय किया जाता है और बैठक में सभी जिला स्तर के दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित रहते हैं । उन्होंने कहा कि हमारे मीडिया के बंधु भी औपचारिक रूप से संगठन के समाचार को ही प्रमुखता से स्थान दें ।किसी के भी द्वारा दिया गया न्यूज़ मान्य नहीं है । उन्होंने मीडिया बंधुओं से ही आग्रह किया है कि किसी के भी द्वारा संगठन के नाम से दिया गया न्यूज़ को कृपया अपने समाचार पत्र में स्थान ना दे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बार एसोसिएशन के फारबिसगंज अनुमंडल के नव निर्वाचित पदाधिकारी को समारोहपूर्वक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया

Fri Oct 29 , 2021
बार एसोसिएशन के फारबिसगंज अनुमंडल के नव निर्वाचित पदाधिकारी को समारोहपूर्वक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता बिहार बार कौंसिल पटना जे दिशानिर्देशानुसार फारबिसगंज अनुमण्डल बार एसोसिएशन के लिए पद धारक का निर्वाचन आरओ वरीय अधिवक्ता दुर्गानंद प्रसाद साह के द्वारा सहयोगी अधिवक्ता एस एन मंडल और आर […]

You May Like

advertisement