बिहार:विश्व हिंदू परिषद का 57 वां स्थापना स्थापना दिवस मनाया गया

विश्व हिंदू परिषद का 57 वां स्थापना स्थापना दिवस मनाया गया

अररिया संवाददाता

फारबिसगंज (अररिया)
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल फारबिसगंज के द्वारा 57 वां स्थापना दिवस जिले के फारबिसगंज में मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत बजरंग दल सहसंयोजक नीरज निराला, प्रांत प्रमुख परियोजना श्वेताभ मिश्रा तथा धर्म प्रसार के मोहन दास उर्फ मथुरा जी के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

बजरंग दल जिला सहसंयोजक नीरज निराला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद का स्थापना विक्रम संवत 2010 कृष्ण जन्माष्टमी के दिन तदनुसार 29 अगस्त 1964 को स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम संदीपनी मे परम पूज्य माधवराव सदाशिव गोलवलकर जी के प्रयास से विभिन्न पथो के धर्म गुरुओं की उपस्थिति में हुआ।
प्रांत प्रमुख श्वेताभ मिश्रा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना विश्व के समस्त हिंदुओं के सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विचार धाराओं के चिंतन के उद्देश्य के लिए हुई। अभी विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता ,गोरक्षा ,मठ मंदिर, दुर्गा वाहिनी ,मातृशक्ति ,बजरंग दल, सत्संग धर्म प्रसार जैसे विभिन्न आयामों के माध्यम से हिंदुओं के समस्त विकास के लिए प्रयत्नशील है।

गोवंश को क़त्ल खानों से बचाया ,वेद विद्यालयों की स्थापना की विद्यार्थियों में वैदिक संस्कृति अध्ययन का मार्ग प्रशस्त हुआ। 50,000 से अधिक सेवा केंद्र जिसमें अस्पताल ,अनाथालय ,निशुल्क छात्रावास , महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, होमियो चिकित्सा केंद्र , कंप्यूटर शिक्षा, पंचगव्य औषधि वितरण केंद्र प्रमुख है।

मोहन दास उर्फ मथुरा जी ने समस्त जिला वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री कृष्ण का चरित्र विराट है और मानव जीवन के लिए अनुकरणीय है।
स्थापना दिवस जिले के प्रत्येक पंचायत में मनाया जाएगा, जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है तथा इसका समापन जिला मुख्यालय में भव्य कार्यक्रम के साथ किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में प्रांत प्रमुख श्वेताभ मिश्रा, जिला सह संयोजक बजरंग दल नीरज निराला, मोहनदास, जिला समिति सदस्य मृणाल शेखर उर्फ महावीर, रोहित मंडल मोनू कुशवाहा सतीश पटेल पप्पू देव राजू मंडल छोटू कुमार अशोक सरदार सुरेंद्र मंडल नवराज कुमार ,मुकेश ठाकुर आदि लोग उपस्थित हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष का गृह मंत्री व गृह राज्यमंत्री को पत्र प्रेषित सीमांचल में स्मेक कारोबारियों व तस्करों पर नकेल कसने का आग्रह

Mon Sep 6 , 2021
भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष का गृह मंत्री व गृह राज्यमंत्री को पत्र प्रेषित सीमांचल में स्मेक कारोबारियों व तस्करों पर नकेल कसने का आग्रह अररिया संवाददाता फारबिसगंज (अररिया)साजिश के तहत सीमांचल के युवाओं को हर तरह से पैरालाइज करने के लिए देश विरोधी शक्तियां द्वारा स्मेक वार किये जाने की आशंका […]

You May Like

Breaking News

advertisement