बिहार: रंगदारी स्वरूप कोरेक्स पीने के लिए पैसे नहीं देने पर वार्ड सदस्य ने परदेशी फेरी वाले को पीटा

रंगदारी स्वरूप कोरेक्स पीने के लिए पैसे नहीं देने पर वार्ड सदस्य ने परदेशी फेरी वाले को पीटा

लूट लिया कीमती मोबाइल और नकदी
सिमराहा (अररिया)
सिमराहा थाना क्षेत्र के डोरिया सोनापुर गांव में सोमवार दोपहर गांव के ही कुछ लोगों ने रंगदारी स्वरूप प्रतिबंध कफ सिरप कोरेक्स पीने के लिए 120 रुपया नहीं देने से क्रोधित होकर बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत होरीरामपुर निवासी 35 वर्षीय अख्तरुल शेख पिता राइबुल शेख को दौड़ा दौड़ा कर लात मुक्के से जमकर पिटाई करते हुए घायल कर लूटपाट कर लिया। पीड़ित ने कुछ लोगों से मदद की गुहार भी लगाया मगर पीटने वालों की दहशत से सब तमाशबीन बने रहे। दहशत हो भी कियूं न हो जब परदेशियों पर जुल्म ढाने वाला अपने वार्ड का दूसरी बार चुना हुआ वार्ड सदस्य हो। घर घर जाकर साइकिल से चादर, चटाई, मच्छरदानी इत्यादि बेचने वाले फेरी वाले ने बताया कि मैं सड़क से आ रहा था। एक व्यक्ति ने मुझे रोका और कोरेक्स दवाई खरीद कर दिलवाने की मांग करने लगा। मैं अपनी गरीबी और रोजमर्रा की आमदनी का दुहाई देकर मना कर दिया। उसके बाद कफ सीरप की कीमत 120 रुपये देने की जिद पर अड़ गया। नहीं देने पर बुरी तरह से मारपीट कर ज़ख्मी कर दिया। कपड़े फार दिए। 12 हज़ार मूल्य का मोबाइल लूट लिया। 500 के आस पास रुपये भी ले लिया या गिर गया है जो मेरे पास था। पीड़ित ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले की पहचान अबुतालिब उम्र 30 वर्ष पिता स्वर्ग मोइनुद्दीन उर्फ मैंनु वार्ड सदस्य वार्ड संख्या 9 पंचायत बोकड़ा थाना सिमराहा के रूप में हुई। इनके साथ और कुछ लोग थे जिनको पीड़ित नहीं पहचान रहा है। पीड़ित अपने अन्य फेरी वालों के सहयोग से सिमराहा थाना में आवेदन देने पर विचार विमर्श कर रहा है। इधर प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल मिश्रा ने बताया कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। इस प्रकार का मामला अशोभनीय व दंडनीय है। शिकायत मिलने पर निश्चित ही पीड़ित को न्याय दिलवाया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: डीईओ के आदेश को भी बीपीआरओ ने दिखाया ठेंगा आज जिला मुख्यालय धरना स्थल पर टी.पी.एस.एस. के बैनर तले आमरन अनशन पर बैठेंगे पीड़ित शिक्षक

Wed Jun 29 , 2022
डीईओ के आदेश को भी बीपीआरओ ने दिखाया ठेंगा आज जिला मुख्यालय धरना स्थल पर टी.पी.एस.एस. के बैनर तले आमरन अनशन पर बैठेंगे पीड़ित शिक्षक। अररिया – पलासी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह सदस्य सचिव प्रखंड नियोजन इकाई पलासी द्वारा नियम के […]

You May Like

Breaking News

advertisement