बिहार: बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, विश्व प्रसिद्ध कथा शिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु

बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, विश्व प्रसिद्ध कथा शिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु
अररिया
बिहार की माटी के लाल और हिंदी साहित्य जगत के आकाश पर ध्रुव तारे की तरह चमकने वाले अमर कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु जी के पुण्यतिथि पर सोमवार को विभिन्न स्थानों पर स्थित उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पर्पित कर स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधि, साहित्यप्रेमी, परिवार के सदस्यों व चाहने वालों ने उन्हें याद किया। सोमवार को रेणु समाधि स्थल पर रेणु जी के बड़े पुत्र सह पूर्व विधायक फारबिसगंज पदम्पराग राय वेणु, अपराजित राय अप्पू, दक्षणेश्वर प्रसाद राय पप्पू, बेटी निवेदिता, पुत्र वधु वीणा राय, रीता राय, स्मिता राय, पोता नीलोत्पल राय, प्रपौत्र वधु अमृता कुमारी सहित सभी परिवार के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं सभो ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेणु गांव के परिसर में रेणु जी के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किए। जहां विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: 06 पंचायत सचिव के कंधों पर है तीस पंचायत के विकास का भार

Tue Apr 12 , 2022
06 पंचायत सचिव के कंधों पर है तीस पंचायत के विकास का भार । 06 पंचायत सचिव में तीन पंचायत सचिव संविदा पर हैं कार्यरत । प्रत्येक पंचायत सचिव को पांच पंचायत है संभालना । अररिया अररिया प्रखंड के तीस पंचायतों में विकास कार्य को अग्रसर करने के लिए 06 […]

You May Like

advertisement