बिहार:जिसने मस्जिद बनाने में जान व माल से मदद की अल्लाह उन्हें बेहतर बदला देता है

फोटो मस्जिद की शिलान्यास करते मौलाना व अन्य

अररिया से मो माजिद

अररिया।शहर के मीरनगर स्थित मदरसा जामे तजविदुल कुरआन मीरनगर परिसर में रविवार को मस्जिद ए उमर की शिलान्यास के अवसर पर एक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया .कांफ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए बहादुरगंज से पहुंचे मौलाना अनवार आलम ने कहा कि मस्जिद अल्लाह का घर है। इसको बनाने में जिसने भी मदद की है, उन्हें अल्लाह तबारक व तआला बेहतर बदला देता है और यह नेक कार्य कयामत तक के लिए बड़ी नेकियों में शुमार किया जाता है । उन्होंने कहा शिक्षा हासिल करना सभी के लिए फर्ज है और तालीम के बलबूते ही समाज की तरक्की सम्भव है । उन्होंने मुक़द्दश किताब कुरआन व हदीश का हवाला देते हुए कहा कि मस्जिद अल्लाह का घर है। इसके निर्माण में जिसने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, अल्लाह उन्हें दोनों जहां में कामयाब करता है । वहीं जामा मस्जिद के इमाम मौलाना आफताब आलम मुजाहिरी ने तमाम लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेहतर समाज के निर्माण के लिए अपने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी देने की जरूरत है । शिक्षा के बलबूते ही देश व समाज की तरक्की सम्भव है । वहीं मंच संचालन करते हुए मदरसा तजविदुल कुरआन के प्रधान मौलवी कारी नियाज़ अहमद कासमी ने कहा कि मस्जिद के निर्माण में सभी अकीदतमंदो को बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है। इस नेक कार्य का बदला अल्लाह तबारक व तआला जन्नत में ऊंचा स्थान देता है । मोके पर मुफ़्ती अलीम उद्दीन, काजी अतिकुल्लाह रहमानी,जीप अध्यक्ष आफताब अजीम, मीर मंजूर आलम, पूर्व उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इम्तियाज़ आलम, पूर्व वार्ड पार्षद कमाले हक, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि हैदर अली, डॉ सवाब आलम, मो मुजाहिद , मीर परवेज़ आलम, मीर अब्दुर्रज्जाक, अंजार आलम, प्रो इमाम साहब, जकी उल होदा, मो कासों भाई, भिखारी भगत सहित दर्जनों अकीदतमंद मौजूद थे ।
अररिया फोटो न

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:नवोदय एलुमनी एसोसिएशन का हुआ मिलन समारोह आयोजित

Sun Aug 29 , 2021
नवोदय एलुमनी एसोसिएशन का हुआ मिलन समारोह आयोजित नरपतगंज से मो माजिद नरपतगंज (अररिया) रविवार को नवोदय एलुमिनी एशोसिएशन के तत्वावधान में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया।नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत मिल्की डुमरिया स्थित नवोदय एलुमिनी अखिलेश कुमार के आवास पर हुआ। इस मौके पर पूर्णियां, अररिया, सुपौल, किशनगंज, शेखपुरा […]

You May Like

advertisement