बिहार: शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त संपन्न होगी बी ० एड ० की प्रवेश परीक्षा : जिलाधिकारी

शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त संपन्न होगी बी ० एड ० की प्रवेश परीक्षा : जिलाधिकारी

हाजीपुर(वैशाली)राज्य नोडल पदाधिकारी ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय दरभंगा से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा समाहरणालय सभागार में बी ० एड ० की प्रवेश परीक्षा के अवसर पर उपस्थित सभी केन्द्राधीक्षक , स्टैटिक दण्डाधिकारी – सह – प्रेक्षक , जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए । संयुक्त ब्रिफिंग में बताया गया कि दिनांक 06.072022 बुधवार को बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा वैशाली जिला में कुल 17 परीक्षा केन्द्रों पर सम्मपन्न करायी जायेगी जिसमें कुल 7940 परीक्षर्थी सम्मिलित होंगे । यह परीक्षा एक पाली में 11:00 बजे पूर्वा ० से 01:00 बजे अप 0 तक करायी जायेगी । कराने जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न के लिए परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी सह – प्रेक्षक , जोनल दण्डाधिकारी – सह – समन्वय प्रेक्षक उड़नदस्ता , पुलिस पदाधिकारी , 1-4 सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है जो परीक्षा तिथि सुबह के 8:00 बजे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे । उड़नदस्ता दण्डाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी को सत्त भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निदेश दिया गया है । जिलाधिकारी के द्वारा या गया कि सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड -19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें । सभी परीक्षार्थियों को सीटिंग प्लान के अनुसार ही बैठाया जाय तथा सीट प्लान • अनुसार ही प्रश्न पत्रों के वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय । परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व अर्थात 10:50 बजे तक ही परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश दिया जाय तथा परीक्षा समाप्ति के पश्चात ही परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति दी जाय । बिना फोटो पहचान पत्र के किसी भी परीक्षार्थी को मुख्य प्रवेश द्वारा से अन्दर नहीं जाने दिया जाय । सभी परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँच मुख्य प्रवेश द्वार पर ही कर लिया जाय । महिला परीक्षार्थियों की जाँच के लिए प्रवेश द्वारा के बगल में कपड़े का घेरा बना कर एक अस्थायी कक्ष बनाया जाय जिसमें महिला कर्मी के द्वारा ही जाँच करायी जाय । परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर , ग्रॉफ पेपर , मोबाईल फोन चिट पुर्जा , कॉपी किताब , चाकू माचिस , ब्लेड , इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा । परीक्षा केन्द्र पर स्वछता की पूरी व्यवस्था रखने का निदेश दिया गया । अनुमंडल पदाधिकारी , हाजीपुर को परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निदेश दिया गया है । अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षा केन्द्र के आस – पास परीक्षा के दिन निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है । अनुमंडल पदाधिकारी , हाजीपुर मोबाईल नं- 9473191312 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , हाजीपुर मोबाईल नं -9431800083 को सम्पूर्ण विधि व्यवस्था का वरीय प्रभारी बनाया गया है । उक्त परीक्षा के समुचित संचालन , अनुश्रवण एवं नियंत्रण के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना 06224-260220 पर की गयी है । यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा की तिथि को सुबह 07:00 बजे से 03:00 बजे अप ० तक कार्यरत रहेगा । इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक श्री मनीष , उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी श्री अरूण कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: प्रसव कक्ष के प्रभारियों के साथ जिलास्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

Wed Jul 6 , 2022
प्रसव कक्ष के प्रभारियों के साथ जिलास्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित किसी कार्य की शत प्रतिशत सफ़लता के लिए नियमित रूप से करनी होगी मासिक बैठक:अपने दायित्वों को निष्ठा के साथ करना होगा निर्वहन: सिविल सर्जनगर्भवती महिलाओं या अभिभावकों के साथ करें सम्मानजनक व्यवहार: केयर इंडियाहरी पत्तेदार सब्जियां खाने से नहीं […]

You May Like

Breaking News

advertisement