बिहार:75वें स्वन्त्रता दिवस पर मनेगा साईकिलिंग स्वास्थ्य पर्व

75वें स्वन्त्रता दिवस पर मनेगा साईकिलिंग स्वास्थ्य पर्व।

8 प्रतिभागी 75 किमी रेस में लेंगे भाग,निकलेगी प्रभातफेरी।

पूर्णिया संवाददाता

पूर्णिया साईकिलिंग एसोशिएशन ने इस वर्ष देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कई खास कार्यक्रम करने का फैसला किया है।भारत सरकार द्वारा भी विश्व भर में अनोखे और खास तौर से स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ मनाई जा रही है ।कई खास कार्यक्रम इस विशेष दिवस पर किये जायेंगे।कार्यक्रम की सफलता के लिए एसोसिएशन के सदस्य निरंतर लगे हुए हैं।सभी सदस्य लगातार कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं।
पहला कार्यक्रम 75 किलोमीटर साईकिलिंग रेस प्रतियोगिता है जो 5 :30 में प्रारम्भ होगी ।इसमे निम्नलिखित युवा खिलाड़ी भाग लेंगे।सभी पूर्णिया के नेशनल साइकिलिस्ट हैं।जो युवा शामिल होंगे व जो रूट वह निम्न प्रकार है।

75 किलोमीटर साईकिलिंग रेस का रुट- चार्ट इस प्रकार है — पूर्णिया बस स्टैंड से फोर्ड कंपनी,लाईन बाजार होते हुए जीरो माईल से राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पकडकर 37.5 किलोमीटर की एक तरफ की यात्रा।उसी रुट से पुनः लौटकर 75 किलोमीटर की यात्रा सम्पन होगी।
जो प्रतिभागी हैं —
(1)रितिक राज
(2)आर्यन तेजस
(3)विकास कुमार
(4)मंयक राज
(5)अंकित तिर्की
(6)प्रत्युष प्रियदर्शी
(7)आर्यन सिंह
(8)अभिषेक मिश्रा
सुबह साईकिलिंग की प्रभात फेरी होगी जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष व साईकिलिंग के सदस्य शामिल होंगे उनका रुट इस प्रकार है–
पूर्णिया बस स्टैंड-अग्निशमन रोड-डाॅलर हाउस चौक-मधुबनी बाजार-पंचमूखी मंदिर-सिटी सौरा नदी रोड-हांसदा रोड-सौनोली चौक-खुशकीबाग पुल-लाईन बाजार-रजनी चौक-पाॅलटेकनिक चौक समाप्ति स्थल होगी।
इसके बाद सभी सदस्यगण झंडोत्तोलन करेंगे ।
शाम में साईकिलिंग के सदस्यों की पारिवारिक मिलन समारोह होगा जिसमें “एक शाम शहीदों के नाम ” का भी आयोजन होगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:स्वतंत्रता दिवस के पूर्व छात्र-छात्राओं ने बनाया आकर्षक रंगोली

Sat Aug 14 , 2021
फारबिसगंज से मो माजिद शनिवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर फारबिसगंज कॉलेज, फारबिसगंज बीईडी विभाग के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बना अपने कला का बखूबी प्रदर्शन किया। रंगोली में तिरंगे को दिखाते हुए आपसी एकता का परिचय दिया गया। रंगोली में अबिर, फूल आदि […]

You May Like

advertisement