बिहार:बुनियादी तालीम के बदौलत ही मिलेगी समाज को नई रौशनी , नायबे अमीरे शरीयत मौलाना शमशाद रहमानी

बुनियादी तालीम के बदौलत ही मिलेगी समाज को नई रौशनी , नायबे अमीरे शरीयत मौलाना शमशाद रहमानी ,

जिले के सभी प्रखंडों में बुनियादी तालीम को बढ़ावा देने के लिए किया कमेटी का गठन,

अररिया संवाददाता

जिला मुख्यालय शहर के गाछी टोला स्थित इमारते शरिया कार्यालय में रविवार को नशामुक्ति ,दहेज प्रथा को दूर करने व बुनियादी तालीम को बढ़ावा देने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नायबे अमीरे शरीयत मौलाना शमशाद रहमानी के समक्ष मौलाना सोहराब नदवी की अध्यक्षता में रविवार को बैठक आयोजित की गई, बैठक में उपस्थित बिहार झारखंड उड़ीसा के नायबे अमीरे शरीयत मौलाना शमशाद रहमानी ने कहा कि समाज को नयी रौशनी देने के लिए बच्चों को प्रार्थिमिकता के आधार पर बुनियादी तालीम देना जरूरी है, इसके लिए सभी अभिभावकों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है .उन्होंने कहा बच्चों में मजहबी व बुनियादी तालीम की कमी को लेकर समाज के बच्चे अंधकार की ओर जारहे हैं और समाज मे दहेज प्रथा व नशाखोरी सरेआम होता जारहा है .समाज मे फैली हुई बदतर हालात को बदलने व सुधारने के लिए सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है . उन्होंने यह भी कहा बिहार झारखंड उड़ीसा के पूर्व अमीरे शरीयत स्वर्गीय मौलाना वली रहमानी का अररिया जिले के लोगों से काफी लगाव व मुहब्बत था। इसी का नतीजा है कि उन्होंने अररिया को नायबे अमीरे शरीयत जैसी सख्सियत का तोहफा दिया . उन्होंने सभी प्रखंड स्थित बुनियादी तालीम को बढ़ावा देने को लेकर कमेटी का गठन करने पर बल दिया गया खासकर लड़कियों को बेहतर बुनियादी तालीम देने के लिए जिला मुख्यालय शहर के आसपास जमीन संलग्न करने की सलाह दी .उन्होंने यह भी कहा अररिया जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का पूर्व अमीरे शरीयत स्वर्गीय हजरत मौलाना वली रहमानी का सपना था, लेकिन उस सपने को साकार करने के लिए आप सभी के दिल से मेहनत करने की जरूरत है .बैठक में उपस्थित बुद्धिमान लोगों ने बुनियादी तालीम को बढ़ावा देने अपनी सहमति दी .इधर दुआ के साथ बैठक सम्पन्न किया गया । मोके पर मुफ़्ती इनामुल बारी कासमी, काजी अतिकुल्लाह रहमानी, मौलाना आफताब आलम मुजाहिरी, कारी आफाक आलम, मौलाना इरशाद रहमानी, प्रो हाजी रकीब, एम ए एम मुजीब, कमरुल हुदा, हाजी आबिद, मुफ्ती अतहर कासमी, अरशद अनवर अलिफ, ज़ाफ़र रहमानी, इस्तियाक अहमद, नसीम उद्दीन कासमी, मौलाना रागिब आलम, मौलाना शाहिद आदिल , मौलाना हिमायुं इकबाल, जीप सदस्य फैसल जावेद, आवेश यासीन, प्रो अब्दुर रकीब, एम ए मुजीब, रजि अहमद, आदि मौजूद थे । कार्यक्रम से पूर्व नाते पाक व तिलावते कलाम पाक का एहतमाम किया गया। जबकि निजामत इमारत शरिया के नाजिम मौलाना सोहराब साहब ने बड़े ही अच्छे अंदाज में किया। दुआओं के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पूर्णिया गौशाला एवं अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए छात्रावास निर्माण को लेकर 15 नवंबर देवोत्थान एकादशी को बनमनखी में भूमि पूजन का आयोजन किया जाएगा

Tue Nov 9 , 2021
पूर्णिया गौशाला एवं अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए छात्रावास निर्माण को लेकर 15 नवंबर देवोत्थान एकादशी को बनमनखी में भूमि पूजन का आयोजन किया जाएगा पूर्णिया संवाददाता विश्व हिंदू परिषद उत्तर बिहार द्वारा संचालित पूज्य संत भूदेव गोसाई महाराज गौ सेवा ट्रस्ट की प्रथम बैठक रविवार को स्थानीय गोकुल […]

You May Like

advertisement