बिहार:महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने किया पुतलादहन

संवाददाता आनंद कुमार झा

सीतामढी।पेट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से नाराज सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के मधुबन चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारी नरेंद्र मोदी शर्म करो, पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस का दाम कम करो का नारा लगा रहे थे।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि पिछले पंद्रह दिनों में रसोई गैस की कीमत में 50 रुपए की वृद्धि की गई है। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल होने के बावजूद पेट्रोल 105.41 रुपए से प्रति लीटर बिक रहा है। पेट्रोलियम उत्पादों की दरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। शम्स ने कहा कि वर्ष 2014 में रसोई गैस 410 रुपए प्रति सिलेंडर मिलता था, जो अब 982 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है। पेट्रोल 71.51 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 105.41 रुपए और डीजल 57.28 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 96.60 रुपए प्रति लीटर हो गया है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में जल्द कटौती की गई, तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी।
विरोध-प्रदर्शन में जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, शमशेर खान, वैदेही शरण यादव, रंजीत कुमार, मो.अफ़ज़ल, राजू कुमार, शहाबुद्दीन, मो. मुस्लिम, अबुलैस साह, सुजीत कुमार, मुकेश साह, सुभाष कुमार, इमरान खान, हैदर अंसारी, रिज़वान अंसारी, अमजद अली, वजीर खान, मुबीना खातून, हसीना खातून, नुसरत जहां, निजामुद्दीन, असलम रज़ा, मदीना खातून, शबनम परवीन, इम्तेयाज़ अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े 1.5 लाख की लूट, जाँच में जुटी पुलिस

Fri Sep 3 , 2021
सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े 1.5 लाख की लूट, जाँच में जुटी पुलिस संवाददाता आनन्द कुमार सीतामढ़ी । सोनबरसा थाना क्षेत्र के मढिया पंचायत स्थित बंदरझुला व खैडा टोला गांव के बीच नंरगा पथ में गुरुवार के दोपहर स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक से दिन दिहाड़े अपराधियो ने पिस्टल […]

You May Like

advertisement