बिहार:युवा समाजसेवी अनमोल कुमार पवन कुमार मंडल बैजू कुमार ने एससी एसटी आहात होकर तीनों युवाओं ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आवेदन दिया

युवा समाजसेवी अनमोल कुमार पवन कुमार मंडल बैजू कुमार ने एससी एसटी आहात होकर तीनों युवाओं ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आवेदन दिया

फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता

फारबिसगंज प्रखंड के मुसहरी पंचायत में 3 युवा समाजसेवी अनमोल कुमार पवन कुमार मंडल बैजू कुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक एंटी करप्शन नाम का मुहिम छेड़ा था। इस मुहिम का मुख्य उद्देश सामाजिक सेवा एवं भ्रष्टाचार को रोकना था। मुसहरी पंचायत में आवास घोटाला चरम स्तर पर था। प्रधानमंत्री आवास के नाम पर बिचौलियों और दलालों द्वारा 30000 से 50000 तक रुपया काटा जा रहा था।तीनों युवाओं ने इसकी शिकायत एसडीएम से लेकर के जिला प्रशासन तक किया। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए एसडीएम साहब ने तीन सदस्य दल गठित करके आवास घोटाले का जांच करवाया।जांच उपरांत मुसहरी पंचायत के मुखिया के सहयोगी भीम मंडल एवं सुशील मंडल पर सरकारी केस दर्ज हो चुका है।
इसी बात से आहत होकर पंचायत के बिचौलियों तथा स्थानीय मुखिया द्वारा एक दलित महिला को आड़ में लेकर तीनों युवाओं पर एक हरिजन एक्ट के तहत झूठा केस दर्ज करवाया था।लेकिन अनुसंधानकर्ता एवं डीएसपी साहब द्वारा इस केस को असत्य पाया गया था। इसके बाद तीनों युवाओं को इस केस से छुटकारा मिल चुका था।लेकिन इसके बावजूद भी मुखिया एवं बिचौलियों का आतंक कम नहीं हुआ तीनों युवाओं को निरंतर इनकी तरफ से धमकियां मिलती रहती थी की चुनाव के बाद इनका इलाज़ करेंगे। इस पंचायत में राशन डीलर द्वारा मनमानी तरीके से राशन काटा जा रहा था एवं पैसा ज्यादा लिया जा रहा था। इसकी शिकायत भी इनलोगों ने प्रशासन को किया और प्रशासन ने जांच पड़ताल किया इसके बाद लोगों को कुछ राहत मिली।
एससी एसटी आहात होकर तीनों युवाओं ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आवेदन किया। जिसके तहत महेश्वर प्रसाद उर्फ बैजू कुमार को मुख्यमंत्री जनता दरबार की तरफ से बुलावा आया जहां जाकर बैजू कुमार ने अपनी समस्या रखी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने इस मामले पर संज्ञान लिया और जिला पदाधिकारी को कार्यवाही करने का आदेश दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:मुख्य पार्षद ने बैठक कर सुनी पार्षदों की समस्याएं

Tue Oct 5 , 2021
मुख्य पार्षद ने बैठक कर सुनी पार्षदों की समस्याएं फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता फारबिसगंज नगर परिषद में सोमवार को मुख्य पार्षद गुंजन सिंह के द्वारा पार्षदों के साथ एक अनौपचारिक बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से नप के ईओ दीपक कुमार झा के अलावे उप मुख्य पार्षद किशन देव […]

You May Like

Breaking News

advertisement