बिहार:जिला परिषद की बैठक संपन्न

जिला परिषद की बैठक संपन्न

अररिया
आफताब अज़ीम (पप्पू) माननीय अध्यक्ष जिला परिषद अररिया की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला परिषद की सामन्य बैठक में अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण पश्चात शोक प्रस्ताव अन्तर्गत अररिया जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक रहे नगर परिषद अररिया के भूतपूर्व अध्यक्ष तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव रहे वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हंसराज प्रसाद, बिहार के पूर्व राज्यपाल न्यायमूर्ति, एम० रामा जोईस , बिहार के मुख्य सचिव पद पर आसीन श्री अरुण कुमार सिंह , बिहार के पूर्व राज्यपाल श्री रघुनन्द लाल भाटिया , बिहार के पूर्व राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहड़िया ,अररिया जिला के नरपतगंज विद्यानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री इंद्रानंद यादव , अररिया के सरकारी अधिवक्ता श्री हसीबुर्रहमान ,भारत के रक्षा प्रमुख जेनरल विपिन रावत , हिन्दी फिल्मों की प्रसिद्ध गायिका सुश्री लता मंगेशकर के असमयिक निधन पर तथा करोना संक्रमण के कारण अररिया जिला समेत देश और दुनियाँ में वृहत मृत्यु पर 2 मिनट का मौन रखकर पूरे सदन द्वारा गहरी संवेदना प्रकट की गई एवं विधिवत बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। गत बैठक के अनुपालन की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन अररिया द्वारा अनुपालन नहीं किये जाने से संबंधित मामले पर अध्यक्ष महोदय द्वारा खेद प्रकट करते हुए एक पक्ष के अन्दर अनुपालन का निदेश दिया गया और स्वास्थ विभाग के प्रतिनिधायन संबंधित पंचायत राज अधिनियम अन्तर्गत निर्गत संकल्प का अध्यन करने की हिदायत की गई । ग्रामीण कार्य प्रमंडल अररिया फारबिसगंज के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई माननीय सदस्य जिला परिषद अमन राज , इश्तियाक आलम, आकाश राज द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क सेतु योजन एवं मुख्यमंत्री सड़क सेतु योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य का सबूत के साथ मुद्दा उठाया गया । माननीय अध्यक्ष द्वारा समस्त कार्य की भौतिक जाँच कर सुधार लाने एवं जाँच प्रतिवेदन समर्पित करने का दोनों अनुमंडल के कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया । वतर्मान में चल रहे कार्यों की सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया । आई0 सी0 डी0 एस0 की समीक्षा के क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को बैठक से अनुपस्थित पाया गया। अध्यक्ष द्वारा ऐसी पुनरावृति ना करने की हिदायत मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा दिए जाने का निदेश दिया गया । लोक स्वास्थ्य प्रमंडल अररिया व फारबिसगंज अन्तर्गत मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना की समीक्षा की गई जिसमें माननीय सदस्यों द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन में बडे पैमाने पर हुई अनियमित्ता और घटिया उपकरण अधिष्ठापित कराने की उच्च स्तरीय जाँच की माँग की गई। जिसके कई उदाहरण कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को नोट कराये गये अध्यक्ष द्वारा एक पक्ष के अन्दर जाँच प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दोनों अनुमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया गया । प्रधानमंत्री आवास योजना की गहन समीक्षा की गई । भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु सभी प्रखण्ड / पंचायत मुख्यालय पर फलैक्स बोर्ड द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना अन्तर्गत प्रतिक्षा सुची एवं चयनित सुची सार्वजनिक करने का अंतिम निदेश दिया गया। एक पक्ष के अन्दर अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया । शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में कन्या मध्य विद्यालय अररिया की प्रधान अध्यापिका द्वारा वरीय पदाधिकारियों के विरुद्ध गैर संवैधानिक प्रदर्शन एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग एवं अबोध बलिकाओं को उग्र प्रदर्शन में अवैध रूप से शामिल करने के आरोप में अनुशास्निक कारवाई का निदेश दिया गया । तथा चॉदनी चौक स्थित जिला परिषद की भुमी जो कन्या मध्य विद्यालय से अलग प्लोट अलग खेसरे पर बहुमंजिला मार्केट कम्पलेक्स निर्माण पर चर्चा की गई और माननीय सदस्यों व्दारा आक्रोश व्यक्त किया कि जिला परिषद की यह व्यवसायिक भुमी है जिस्पर हर प्रकार का अवैद्य कार्य असमाजिक तत्वों द्वारा किया जाता था जिसे बहु उपयोगी बनाने और शहर की सुन्दरता बढ़ाने और जिला परिषद की आय का श्रोत बढ़ाने का छोटे फल विक्रेताओं को विस्थापित करने शहर में होने वाली भीड़ और जाम की स्थिति के निराकरण हेतु जब जिल परिषद के सदन द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया और सार्वजनिक रूप से पी0पि0 पि0 मोड में लीज हेतु आमंत्रण प्रकाशित होने के पश्चात एजेन्सी को मानक के अनुसार विधिवत लिज कर दिए जाने के पश्चात राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा जिसका विद्यालय भी खुद जिला परिषद की भुमी पर अवस्थित है विद्यालय की भुमी होने का दावा किया जा रहा है आक्रोशित होकर सदस्यों ने जिला परिषद के हित में मार्केट कम्पलेक्स का निर्माण निर्बाध्य रूप से जारी रखने की मांग की गई । माननीय सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों को जिल शिक्षा पदाधिकारी को नोट कराया गया और समीक्षा कर कार्रवाई का निदेश दिया गया । शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर माननीय सदस्यों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया। शिक्षिका मधु कुमारी के छः दिन का लंबित मानदेय का भयाशीघ्र भुगतान का निदेश दिया गया । स्नातक कला शिक्षक के मामले में अलग से समीक्षा हेतु अध्यक्ष के कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला शिक्षा पदाधिकारी को समन्वय हेतु साथ बैठने का निदेश दिया गया । एम0 एस0 डी0 पी 0 योजना अन्तर्गत स्वीकृत विद्यालयों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सदन में उपलब्ध करायी गई । मनरेगा योजगा अन्तर्गत जिला परिषद अररिया को कार्यान्वयन एजेन्सी के रूप में विभागीय निदेशानुसार अविलंब पंजिकृत कराने का निदेश उप विकास आयुक्त को दिया गया । विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकरियों को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के माध्यम से अध्यक्ष जिला परिषद के अनुमोदन अवकाश स्वीकृत करने एवं मुखाल छोड़ने की सूचना देने संबंधी निगत सामान्य संकल्प के अविलंब अनुपालन का निदेश दिया गया । जिला परिषदीय डाक बंगला अररिया को डाक करने हेतु लिए गए निर्णय के अनुपालन मे दो वर्ष विलम्ब किये जाने से 10 लाख रू० वार्षिक राजस्व की क्षति जिला परिषद को हो रही है क्षोभ प्रकट करते हुए अविलंब अनुपालन का निदेश दिया गया । उसी प्रकार चाँदनी चौक स्थित्त जिल परिषद की भूमि पर मार्केट निर्माण में हो रहे विलंब से जिला परिषद को 10 लाख रू० सालाना राजस्व की छति हो रही है माननीय सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया । बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याहन योजना , जिला कामक्रम पदाधिकारी साक्षरता, जिला कार्यक्रम पदाधिकरी समग्र शिक्षा , जिला पंचायत राज पदाधिकारी , पशुपालन पदाधिकारी , जिला परिवहन पदाधिकारी , महाप्रबंधक उद्योग विभाग , कार्यपालक अभियंता विद्युत फारबिसगंज, अनुपस्थित पाएगये अन्य अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टिकरण पूछने का निदेश दिया गया । बैठक में सभी माननीय जिला परिषद उपस्थित थे। प्रतिनिधि को बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:टेलीमेडिसीन सेवा से ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

Thu Feb 24 , 2022
टेलीमेडिसीन सेवा से ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीज़ों को दी जा रही हैं जानकारी, दोपहर तक लगभग 350 मरीजों की मिला परामर्श: डीआईओ ई-टेलीमेडिसीन कंसल्टेंसी से मरीजों को सहूलियत: डीपीएम वास्तव में संजीवनी साबित हो रही है टेलीमेडिसीन: लाभार्थी पूर्णिया स्वास्थ्य सेवाओं को […]

You May Like

Breaking News

advertisement