बिहार:एक्शनऐड देशभर में ऑक्सीजन कॉनसेनट्रेटरस एवं पी पी किट मुहैया करवा रहा है

एम एन बादल/विक्रम कुमार

किश्चियन मेडिकल सेंटर
एंड होस्पिटल ,बेलौरी, पूर्णिया मे 10 ऑक्सीजन कॉनसेनट्रेटर एवं ppe किट पहुंचाई गई। एक्शनऐड
के पूर्णिया प्रतिनिधि
मो. तफ़रीज का सहयोग सरहनीय रहा है। इन उपकरणो का विमोचन डॉ. मेरी वरगिस, डॉ. अभिषेक कुमार एवं एक्शनऐड की वरिष्ठ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रतिनिधियों दस्तगीर आलम, एम & ई मैनेजर, एमडी तफ़रीज, जिला प्रतिनिधि,
एमडी आसिफ, मैनेजर atrocity, कल्पना विश्वास, ब्लॉक कोडीनेटर, एम. शहंशा सईद, ब्लॉक कोडीनेटर CMCअस्पताल, बेलौरी मे उपस्थित थे। डॉ. अलेसजेंडर फिलिप ने एक्शनऐड एवं को
जो कोविड रिलीफ़ के कार्य मे सलग्न है, उनका आभार व्यक्त किया गया।
कोविड की इस तीसरी लहर के मद्देनजर भारत के ग्रामीण इलाको मे ऑक्सीजन कॉनसेनट्रेटर,और अन्य
मेडिकल उपकरणों को भारी कमी को देखते हुए एक्शनऐड ने सुदरू ग्रामीण इलाको मे उनकी अधारभूत
संरचना एवं आवशकता के अनुसार ऑक्सीजन कॉनसेनट्रेटर पहुंचाने की जिम्मेदारी ली।
एक्शनऐड इस काम को बेहद पारदर्शी तरीके से अंजाम दे रही हैं। और जमीनी सहायता के लिए ठोस कदम उठा रही है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:गुरसहायगंज के नगर तिर्वा रोड पर पुलिस द्वारा चलाएंगे चेकिंग अभियान में कई लोगों के चालान करे

Thu Jun 24 , 2021
गुरसहायगंज के नगर तिर्वा रोड पर पुलिस द्वारा चलाएंगे चेकिंग अभियान में कई लोगों के चालान करेअजयसक्सेना की रिपोर्टकन्नौज जनपद की गुरुसहायगंज नगर पालिका परिषद के तिर्वा रोड स्थित पर जो लोग नाले के ऊपर ब रोड पर दुकाने लगाय थे गुरुसहायगंज कोतवाल के आदेश पर उन लोगो के चालान […]

You May Like

advertisement